जयपुर। जयपुर से नजदीक बीसलपुर बांध क्षेत्र की वर्कशॉप कॉलोनी में रह रहे दर्जनों परिवारों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी है। बिजली, पानी, चिकित्सा और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की लंबे समय से अनदेखी के खिलाफ नाराज़ ग्रामीणों ने बांध के पास पोलिंग बूथ के बाहर धरना स्थल बना लिया है। यह आंदोलन किसान महापंचायत के नेतृत्व में शुरू हुआ है।
सरकारी उपेक्षा के खिलाफ बिगुल
किसान महापंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि बीसलपुर बांध के निर्माण के बाद से ही कई परिवार बांध किनारे कच्चे-पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं। ये लोग मुख्य रूप से बनास नदी क्षेत्र में खेती और मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते करीब 27 वर्षों में कई बार सरकार और प्रशासन से मांग करने के बावजूद, न तो उन्हें बिजली कनेक्शन, न ही पेयजल, चिकित्सा, या शिक्षा जैसी कोई भी सुविधा उपलब्ध करवाई गई।