
जयपुर/पत्रिका. Monsoon Forecast: मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के विपरीत प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। चार महीने के सीजन की औसत बरसात का 50 फीसदी आंकड़ा मानसून ने 9 जुलाई तक पूरा कर लिया है। प्रदेश में मानसून सीजन में औसतन 435.6 मिमी बरसात होती है, जबकि 9 जुलाई तक राज्य में 223 मिमी बरसात हो चुकी है। यह औसत से 153 फीसदी अधिक है। बारां और झालावाड़ को छोड़कर पूरे प्रदेश में औसत से अधिक बरसात हो चुकी है।
राज्य में रविवार को 20 जिलों में झमाझम बारिश हुई। सीकर में शनिवार रात से जारी बारिश का दौर रविवार अलसुबह तक चलता रहा। बीते 24 घंटे में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 124, मलसीसर में 105 और झुंझुनूं में 95, सीकर के पलसाना में 84 मिमी बारिश दर्ज की गई। भीलवाड़ा, जयपुर, नागौर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा सहित 20 जिलों में बरसात हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में अगले दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा। 12 जुलाई से भारी बरसात में कुछ कमी आएगी। 14-15 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने से बारिश बढ़ेगी। वहीं बीकानेर संभाग में भी 15 जुलाई से फिर से मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है।
बिजली गिरने से मौत
वहीं प्रतापगढ़ जिले के मूंगाणा गांव में बिजली गिरने से लालू (50), अजमेर जिले के मानखंड गांव में अनु (16) व मांगलियावास क्षेत्र के डोडियाना गांव में देवेन्द्र गुर्जर (8) की मौत हो गई।
Updated on:
10 Jul 2023 10:34 am
Published on:
10 Jul 2023 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
