
monsoon Forecast: राज्य में गुरुवार को जयपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई। कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 3700 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। वहीं झालावाड़ के भीमसागर में 72 एमएम बरसात हुई। बाड़मेर में सुबह 8.30 बजे तक 62 मिमी. बारिश दर्ज की गई। अजमेर में 15.4, जयपुर में 13.2, कोटा में 12.8, सीकर में 4, उदयपुर में 17.6, जैसलमेर में 5, धौलपुर में 3, बारां में 2, डूंगरपुर में 9 व करौली में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार
मध्य प्रदेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते राजस्थान में 2 जुलाई तक बारिश होगी। 3 से सप्ताहभर तक मानसून कमजोर रहेगा, हालांकि कुछ जगह हल्की बारिश होगी।
आज 8 जगह भारी बारिश
मौसम केन्द्र के अनुसार 30 जून को 3 स्थानों पर अति भारी बारिश और 15 स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार एक जुलाई को आठ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं, जबकि करीब-करीब पूरे राजस्थान में बारिश का असर दिखाई देगा।
Published on:
30 Jun 2023 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
