
Monsoon Rain Forecast : राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा है। दूसरे दिन शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बरसात हुई। बरसात से नदी-नाले बह निकले, बांधों पर चादर चली। कई मार्ग अवरूद हो गए। हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में 152 मिमी बरसात हुई। वहीं डूंगरपुर जिले के आसपुर उपखण्ड क्षेत्र में बीते 24 घंटे में 150 मिमी से अधिक बरसात दर्ज की गई।
पाली, सिरोही, जालोर में मूसलाधार बरसात हुई। सिरोही के माउंट आबू की नक्की झील के साथ कोदरा बांध पर चादर चली। मौसम विभाग ने करौली के सपोटरा में 162, सिरोही में 101 व पाली के सुमेरपुर में 119 मिमी बरसात दर्ज की। इसी प्रकार दौसा के लालसोट में रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में 110 मिमी पानी बरसा। कई गांवों में किसानों ने फसल खराब होने के डर से मेड़ को तोड़ कर पानी की निकासी की।
बांधों के गेट खोलकर की निकासी
कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 3757 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। उदयपुर में उदयसागर झील के लबालब होने पर एक गेट को एक फीट खोला गया है। इधर, लगातार आवक के चलते फतहसागर झील का जल स्तर भी 11.6 फीट हो गया है। जिले में अब तक 9 जल स्रोत लबालब होकर छलक चुके हैं।
बीसलपुर बांध में आया 3 सेंटीमीटर पानी
बीसलपुर बांध में बीते 24 घंटे में 3 सेंटीमीटर पानी की अतिरिक्त आवक हुई है। इससे शनिवार शाम 7 बजे बांध का जल स्तर 313.30 आरएल मीटर के स्तर पर पहुंच गया। बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
बरसात जनित हादसों से लोगों की मौत
1. बारां जिले के केलवाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से रानी बाई सहरिया (23) की मौत हो गई।
2. सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी में सलेमपुर में रेलवे अण्डरपास में पानी भरने से एक 18 वर्षीय छात्र उसमें डूब गया।
3. उदयपुर के कोटड़ा में मांडवा थाना क्षेत्र के भियाटा गांव में नाले में नहाने गई दो सगी बहने डूब गई। एक को बचा लिया गया, उसे गंभीर हालत में उदयपुर रैफर किया गया।
Published on:
09 Jul 2023 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
