19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update: मौसम विभाग ने अचानक जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी

Monsoon Update: देश में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत करीब 80 फीसदी हिस्से में मानसून पहुंच चुका है। मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मानसून निर्धारित समय से पहले ही तेजी से पहुंचा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jun 27, 2023

monsoon

Monsoon Update: देश में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत करीब 80 फीसदी हिस्से में मानसून पहुंच चुका है। मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण मानसून निर्धारित समय से पहले ही तेजी से पहुंचा। इस साल मानसून नए पैटर्न में देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचा है। आमतौर पर मानसून कम दबाव वाले क्षेत्र से सक्रिय होता है। इस बार कम दबाव वाले क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण मानसून तेजी से राज्यों में पहुंचा। इस कारण देश कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति देखी जा रही है। देशभर में बारिश के कारण 6 राज्यों में 22 लोगों की जान चली गई है।

प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही झमाझम बारिश हो रही है। सोमवार को भी दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तेज बरसात हुई।भीलवाड़ा के बीगोद में डेढ घंटे में 139 मिमी (5.5 इंच) बारिश दर्ज की गई। घरों में पानी घुस गया। गंगापुर क्षेत्र के लखमणियास गांव के धोली मंगरी में बिजली गिरने से शैतानसिंह राजपूत (38) की मौत हो गई। वहीं श्रीगंगानगर में करीब 4 घंटे में 109 मिमी (4.5 इंच) बरसात हुई। इसी प्रकार जोधपुर में 63.9 मिमी, भीलवाड़ा में 56, दौसा में 59 मिमी बरसात दर्ज की गई। जयपुर में भी दिनभर रुक-रुककर बरसात का दौर चलता रहा। अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, टोंक, कोटा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, श्रीगंगानगर, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़, बारां, झालावाड़, दौसा, नागौर, सवाई माधोपुर, जयपुर, बाड़मेर में बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन जिलों से होकर गुजर रही मानसून की लाइन, अब किसी भी समय शुरू हो सकती है भारी बारिश

25 राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 48 घंटों में मध्य प्रदेश समेत 25 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इस दौरान झारखंड, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है।

कल अति बारिश के आसार
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम दिशा में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में चार-पांच दिन मध्यम बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बरसात भी हो सकती है। 28-29 को पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। 29 को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगह अति बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस जिले में उमड़ रहे सैलानी, 4 दिन में ही हो गई लाखों की कमाई