जयपुर। राजधानी जयपुर पर मानसून की मेहरबानी कुछ इस कदर हुई कि आषाढ़ के महीने में ही सावन जैसी झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। जयपुर में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा अन्य 27 जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 15 अन्य जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उनमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर शामिल है। इसके साथ अजमेर, बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही और उदयपुर में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : Monsoon : जयपुर की सड़कों में बहा सिस्टम! 15 करोड़ खर्च के बाद भी शहर पानी-पानी, देखें हकीकत बयां करता वीडियोhttps://www.patrika.com/jaipur-news/monsoon-even-after-spending-15-crores-the-jaipur-city-is-still-flooded-19692969