
जयपुर में एक घंटे तक जमकर बारिश, सड़कों पर बहा पानी
जयपुर। मानूसन की विदाई से पूर्व राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बीती रात से कोटा, चूरू, झालावाड़, झुंझुनू, अजमेर, जयपुर, सीकर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली में विभिन्न जगहों पर तेज बारिश हुई। अचानक तेज हवाओं के चलने से मौसम सुहावना बनने के साथ ही पारे में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में अलसुबह से टोंक रोड, मालवीयनगर, जगतपुरा, सीकर रोड, सांगानेर सहित आसपास की जगहों पर तेज बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया। मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को भी मेघ बरसने के साथ ही तेज हवाएं चलने के आसार हैं। राजधानी जयपुर की बात की जाए तो दिनभर हल्की बारिश होने के साथ ही ठंडी हवाओं का दौर लगातार जारी रहेगा।
किसान परेशान
गुरुवार रात तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से अन्नदाताओं की चिंता बढ़ गई है। बाजरा, मक्का, तिल सहित अन्य फसलों को खराब होने का अंदेशा बना हुआ है। खेतों में पानी भरने से यह बारिश अन्नदाताओं के लिए राहत कम आफत बन गई है।
चार दिन बारिश होने के आसार
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पूर्वी मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। इससे आगामी दो दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से पुनःमानसून को गति मिलेगी। आगामी चार पांच दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मानसून के पुनः सक्रिय होने से चार संभागों में तेज बारिश होगी।
Published on:
23 Sept 2022 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
