जयपुर

Monsoon Alert: मूसलाधार बारिश, जालोर, पाली, अजमेर में अलर्ट… 24 घंटों में कई जगह बारिश

प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर तेज हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई।

2 min read
Monsoon Alert: मानसूनी बारिश का दौर तेज, जालोर, पाली, अजमेर में बारिश का अलर्ट... 24 घंटों में कई जगह मूसलाधार

Today Monsoon Alert: प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर तेज हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी खबरें हैं। राज्य में बारिश के बीच हुई घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। इस बीच, जयपुर मौसम विभाग ने रविवार को भी जालोर, पाली, अजमेर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को राजसमंद, जालौर और पाली जिलों में अति भारी बारिश की संभावना का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले दो दिनों के लिए अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक सहित कई जिलों मूसलाधार बरसात को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।

शनिवार को कहां कितनी हुई बरसात

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक पाली में एरनपुरा रोड पर सबसे अधिक 94 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद जैसलमेर में 79.5 मिमी, अलवर में 73.6 मिमी और जोधपुर के फलोदी में 46.8 मिमी और कई क्षेत्रों में 46 मिमी से नीचे बारिश हुई।

अभी दो दिन रहेगा बारिश का दौर

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर अभी दो दिन रहेगा। सोमवार को भी प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश हेागी। जो हल्की तो कहीं मध्यम से भारी गति से होगी। इसे लेकर भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। ऐसे में पूरे प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में कमी आ जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार बरसात की गतिविधियां थमने की बाद भी प्रदेश में चार दिन तक तापमान में विशेष अंतर नहीं आएगा। पारा प्रदेशभर में यथावत ही रहेगा।

Published on:
09 Jul 2023 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर