19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में लौटा मानसून, अगले तीन-चार दिन झमाझम बारिश संभव

- 16 जिलों में आज बारिश का अलर्ट  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Sep 22, 2023

Weather Update : हाड़ौती अंचल में जोरदार बारिश, नदी, तालाबों व बांधों पानी की आवक

Weather Update : हाड़ौती अंचल में जोरदार बारिश, नदी, तालाबों व बांधों पानी की आवक

जयपुर. प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन चार दिन और बारिश का दौर सक्रिय रहने वाला है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे नए वेदर सिस्टम के असर से जयपुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर में अलसुबह गिरी हल्की फुहारों ने शहर के कई इलाकों को भिगोया। कई जगहों पर तेज बारिश भी हुई। जिलों में भी लगातार बादलों की आवाजाही बनी रही है।
पिंकसिटी में अलसुबह गिरी रिमझिम बौछारों ने शहर के कई इलाकों को भिगोया। जेएलएन रोड, झालाना क्षेत्र, टोंक रोड समेत कई इलाकों में सूर्योदय के समय ही हल्की बौछारें गिरने पर मौसम सुहावना हो गया। हालांकि सूर्योदय के बाद बादल छंटे और उमस का जोर बना रहा।

इन जिलों में आज बारिश संभव
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश के दक्षिण पूर्व और पश्चिम के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। जयपुर समेत भीलवाड़ा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, कोटा, नागौर, भरतपुर, अजमेर, टोंक, बूंदी, बारां और चित्तौडग़ढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बीसलपुर बांध में थमी पानी की आवक
पानी की आवक थमते ही बीसलपुर बांध के जलस्तर में अब गिरावट होने लगी है। जयपुर,अजमेर और टोंक जिले को रोजाना जलापूर्ति होने पर बांध के गेज में एक सेंटीमीटर रोजाना गिरावट होती है। पिछले 24 घंटे से बांध में सहायक नदी त्रिवेणी से पानी की आवक लगभग थम चुकी है। ऐसे में बांध का जलस्तर एक सेंटीमीटर घटकर अब 313.73 आरएल मीटर पर आ गया है। त्रिवेणी में भी पानी का बहाव 20 सेंटीमीटर तक घटकर 2.40 मीटर दर्ज किया गया है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कहीं छितराई बारिश हुई तो कहीं मौसम शुष्क रहने पर पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वनस्थली में सर्वाधिक 30.5 मिमी बारिश दर्ज हुई वहीं जयपुर में 5 और सीकर में 12 मिमी बारिश मापी गई। चूरू और धौलपुर में भी छितराई बारिश हुई। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलो में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा वहीं बीती रात पारा 26.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। चूरू में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा। बीकानेर 37.2, फलोदी 36.8, जैसलमेर 37.4, धौलपुर में 37.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।