2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में मानसून हुआ धीमा, पारे ने पकड़ी रफ्तार

कुछ जिलों में छिटपुट बरसे मेघ, बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jul 13, 2023

Weather Update : बारां जिले के किशनगंज व झालावाड़ के असनावर 2 इंच बारिश

Weather Update : बारां जिले के किशनगंज व झालावाड़ के असनावर 2 इंच बारिश

जयपुर. परिसंचरण तंत्र में बदलाव के चलते प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां सुस्त पड़ गई हैं। हालांकि कुछ जिलों में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहा, लेकिन बारिश थमते ही पारे ने रफ्तार पकड़ ली है। दूसरी तरफ हवा में बढ़ रही आद्र्रता के कारण उमस का जोर भी बना रहा है।मौसम विभाग ने आज बारां और भरतपुर में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

दक्षिण पूर्वी इलाकों में मौसम तंत्र सक्रिय

बारां जिले के समरानियां कस्बे में अलसुबह मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। कस्बे में जलजमाव होने पर जनजीवन प्रभावित हुआ। दक्षिण पूर्वी इलाकों में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी रहा है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारां, भरतपुर में तेज बारिश होने व कोटा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

डेम छलकने से 2.02 मीटर दूर

बारिश के थमे दौर के कारण जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम में पानी की आवक की रफ्तार भी थोड़ी धीमी पड़ गई है। हालांकि डेम में पानी की लगातार आवक बनी हुई है। सुबह डेम का जलस्तर दो सेमी बढ़कर 313.47 आरएल मीटर रेकॉर्ड हआ। वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.70 मीटर उंचाई पर बना रहा है। बांध अब भी छलकने से 2.07 मीटर दूर है वहीं आगामी दिनों में भीलवाड़ा और चित्तौड़ में तेज बारिश का दौर शुरू होने पर इस बार डेम ओवरफ्लो होने की संभावना है।

जयपुर में उमस और गर्मी का जोर

राजधानी में बीते तीन दिन से बारिश का दौर थमा रहा है। बादलों की आवाजाही रहने पर भी मेघ शहर पर मेहरबान नहीं हो रहे हैं। मौसम शुष्क रहने से दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं गर्मी और उमस से शहरवासी बेहाल हो गए हैं। मौसम केंद्र ने आज शहर में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना जताई है।