28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update : 48 घंटों में होगी 25 जिलों में मूसलाधार बारिश

Monsoon Update : मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के विपरीत प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। चार महीने के सीजन की औसत बरसात का 50 फीसदी आंकड़ा मानसून ने 9 जुलाई तक पूरा कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Monsoon Update Heavy Rainfall Alert In 48 Hour Weather Forecast For 25 District latest Update

प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है


monsoon Update :
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के विपरीत प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। चार महीने के सीजन की औसत बरसात का 50 फीसदी आंकड़ा मानसून ने 9 जुलाई तक पूरा कर लिया है। प्रदेश में मानसून सीजन में औसतन 435.6 मिमी बरसात होती है, जबकि 9 जुलाई तक राज्य में 223 मिमी बरसात हो चुकी है। यह औसत से 153 फीसदी अधिक है। बारां और झालावाड़ को छोडक़र पूरे प्रदेश में औसत से अधिक बरसात हो चुकी है।

राज्य में रविवार को 20 जिलों में झमाझम बारिश हुई। सीकर में शनिवार रात से जारी बारिश का दौर रविवार अलसुबह तक चलता रहा। बीते 24 घंटे में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 124, मलसीसर में 105 और झुंझुनूं में 95, सीकर के पलसाना में 84 मिमी बारिश दर्ज की गई। भीलवाड़ा, जयपुर, नागौर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा सहित 20 जिलों में बरसात हुई।

यह भी पढ़ें : तीन घंटों में होगी सात जिलों में मूसलाधार बारिश

जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में अगले दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा। 12 जुलाई से भारी बरसात में कुछ कमी आएगी। 14-15 जुलाई से पुन: मानसून सक्रिय होने से बारिश बढ़ेगी। प्रतापगढ़ जिले के मूंगाणा गांव में बिजली गिरने से लालू, अजमेर जिले के मानखंड गांव में अनु और मांगलियावास क्षेत्र के डोडियाना गांव में देवेन्द्र गुर्जर की मौत हो गई।