
Monsoon Update : राजस्थान में एक बार फिर मानसून अपना पैटर्न बदलने जा रहा रहा है। 12 जुलाई तक भारी बारिश के बाद 15 जुलाई से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। पश्चिमी राजस्थान के ठीक ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जो सतह से 4.5 किलोमीटर तक विस्तृत है। इस समय मानसून ट्रफ लाईन जैसलमेर, अजमेर से होकर उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में परिसंचरण तंत्र के असर के कारण आगामी 24 घंटों तक मानसून सक्रिय रहने तत्पश्चात बारिश की गतिविधियों में बहुत कमी होने की सम्भावना है। बीकानेर संभाग में दिनांक 15 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 24 घंटे में होगी प्रचंड बारिश
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के जिलों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने व अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। तत्पश्चात 14-15 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Published on:
09 Jul 2023 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
