scriptMonsoon Update Rajasthan 123 years Rain record broken new record made know what it is | Monsoon Update : राजस्थान में टूटा 123 साल का बारिश का रिकॉर्ड, बना नया रिकार्ड जानें क्या है वो | Patrika News

Monsoon Update : राजस्थान में टूटा 123 साल का बारिश का रिकॉर्ड, बना नया रिकार्ड जानें क्या है वो

locationजयपुरPublished: Jul 05, 2023 12:40:09 pm

Monsoon Update राजस्थान में मानसून दोबारा एक्टिव हो रहा है। 6 जुलाई से राजस्थान के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश होगी। तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली के गिरने की भी संभावना जताई जा रही है। साथ ही मौसम विभाग ने ऐलान किया, उसने बताया कि राजस्थान में पिछले 123 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। जानें क्या रिकार्ड टूटा है?

jaipur.jpg
राजस्थान में पिछले 123 साल का रिकॉर्ड टूटा
Mausam Vibhag Alert मानसून पूरे देश में फैल चुका है। बारिश का दौर शुरू हो चुका है। राजस्थान के मौसम विभाग ने बताया कि जून माह में इस बार हुई बारिश ने पिछले 123 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पर अब जब मानसून ने दोबारा दस्तक दी है जून जैसी बारिश देखने को नहीं मिल रही है। मौसम विभाग के आकंड़ों के अनुसार, राजस्थान में जून में 156.9 मिमी बारिश हुई है। यह बीते 123 साल में जून के महीने के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड है। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग जयपुर की भविष्यवाणी के अनुसार, राजस्थान मानसून दोबारा एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.