
,,
जयपुर. राजस्थान में मानसून सुस्त हो गया है। बारिश का दौर जो जुलाई में रहा वो अब अगस्त में सुस्त पड़ गया है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून की परिस्थितियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस माह प्रदेशभर में बारिश की रफ्तार कुछ थमेगी। इसका आसार आने वाले दिनों में साफ दिखाई देगा। एक बार फिर गर्मी और उमस बढ़ेगी। राज्य के कुछ हिस्सों में इस महीने औसत से भी कम बारिश की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून की परिस्थितियां आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा।
दक्षिण और उत्तरी राजस्थान में राहत
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण और उत्तरी राजस्थान के इलाकों के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भागों में आगामी दिनों में कुछ स्थानों पर छुटपुट हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे गर्मी से थोड़ी रहात मिल सकेगी। मौसम शुष्क रहने से किसान भी परेशान हो रहे हैं। खेतों में फसलों पर भी इसका असर पड़ा है।
जुलाई में जमकर बरसे बदरा
राजस्थान में बारिश की स्थिति पर नजर डालें तो जुलाई काफी अच्छा रहा। जुलाई में 228.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। ये लंबी अवधि के औसत बारिश से 42 फीसदी अधिक है। जुलाई महीने के दौरान पूर्वी राजस्थान में औसत से 20 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई, वहीं पश्चिमी राजस्थान में औसत से 78 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई।
Published on:
12 Aug 2023 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
