Monsoon Alert in July: राजस्थान में जून में औसत से 156 फीसदी ज्यादा बारिश, दो जुलाई से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मानसून की गतिविधियां होगी और तेज।
राजस्थान में मानूसन के अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। रविवार को राजधानी जयपुर को छोड़कर अलग—अलग जिलों में बारिश हुई। यहां उमस से लोग परेशान रहे। जालोर, पाली, सिरोही सहित कई जिलों में झमाझम हुई। जयपुर मौसम केंद्र ने आगामी चार दिन प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
दो जुलाई से पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में तेज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में एक बार फिर मानसून सभी जगहों पर सक्रिय रहेगा। सोमवार को जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, उदयपुर सहित अन्य जगहों पर तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। वहीं दो से छह जुलाई तक राज्य में 1 से 29 जून तक औसत से 156 फीसदी ज्यादा बारिश हाे चुकी है।
पिलानी में 16.2, अलवर में 3.2, डबोक में 7.7, माउंटआबू में 43, श्रीगंगानगर में 18.6, डूंगरपुर में 34.5, जालौर में 13.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
यह वीडियो भी देखें
राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटे में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर का 40.3, बीकानेर का 40.8, चूरू का 39.2, फलोदी का 37.8, लूणकरणसर का 38.7, झुंझुनूं का 36.1 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।