22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : 10 दिन के अंदर राजस्थान में दस्तक देगा मानसून, बिपरजॉय तूफानी बारिश ने ली छह की जान

Biporjoy In Rajasthan : चक्रवाती तूफान ने प्रदेश के आधे से अधिक जिलों को तर कर दिया है। नदी, झील और बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jun 21, 2023

weather

जयपुर। Biporjoy In Rajasthan : चक्रवाती तूफान ने प्रदेश के आधे से अधिक जिलों को तर कर दिया है। नदी, झील और बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है। पांच जिलों में बाढ़ के हालात हैं। वहीं अब मानसून भी 30 जून तक प्रदेश में एंट्री कर लेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून के पूर्व से पश्चिम की ओर आगे बढऩे के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं और जून के अंतिम सप्ताह तक मानसून प्रवेश कर लेगा।


यह भी पढ़ें : बिपरजॉय तूफानी बारिश ने पाली में मचाया कहर, बांध हुए ओवरफ्लो, जानिए मारवाड़ में कितनी हुई बरसात

25 जून से प्रदेश में एक बार पुन: बरसात का दौर शुरू होगा। उस चरण में मानसून एंट्री कर लेगा। तूफान के कहर से छह की मौत, आज से थमेगी भारी बारिश चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण चार-पांच दिन से चला भारी बारिश का दौर अब थमेगा। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 188 मिमी दर्ज की गई। सोमवार रात मनियां कस्बे में एक मकान गिर गया। हादसे में मकान में सो रहे अनिल (26) पुत्र महेश की मौत हो गई। वहीं जालोर जिले के उम्मेदाबाद में एक व वलदरा गांव में दो बालिकाएं डूब गई। बूंदी के नैनवां में जजावर से ढाई किमी दूर नाड़ी में दो बालक डूब गए।


यह भी पढ़ें : मूसलाधार बारिश में फंसे 64 लोगों को SDRF ने किया रेस्क्यू, तेज बहाव स्तर से रहें सावधान

मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बरसात का दौर जारी रहा। दिनभर रूक-रूककर बारिश होती रही। जयपुर में 11.6 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 34, भीलवाड़ा में 3 मिमी बरसात हुई। जिसके कारण तापमान में भी गिरावट हुई और यहां गर्मी उत्तरी राजस्थान के जिलों में गर्मी सता रही है। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री दर्ज किया गया। यही हाल आस-पास के जिलों में भी रहा। टोंक-पीपलू मार्ग पर रपट बही मुख्यालय से 22 गांवों का संपर्क कटा टोंक. जिले भर में सोमवार रात को हुई बरसात से बनास में पानी की अच्छी आवक हुई। इससे टोंक-पीपलू मार्ग पर बनास में बनी रपट बह गई, करीब 22 गांवों का टोंक से सीधा सम्पर्क टूट गया है। उधर, जिले भर में मंगलवार को कुल 18 एमएम बारिश दर्ज की गई।