PTET 2025 : राजस्थान में फिर से बजेगा बी.एड. प्रवेश का बिगुल,सिर्फ कुछ दिन बाकी! पीटीईटी-2025 में शामिल होने का आखिरी मौका।
जयपुर। राजस्थान के विभिन्न शिक्षण महाविद्यालयों में संचालित दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2025) के आवेदन की अंतिम तिथि बढा दी है। अब 17 अप्रेल तक आवेदन किए जा सकेंगे।
वीएमओयू की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अब 17 अप्रेल तक आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी ई-मित्र केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, क्योंकि अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
परीक्षा समन्वयक आलोक चौहान ने बताया कि अब कि इस परीक्षा के लिए करीब 1.50 लाख आवेदन आ चुके हैं। परीक्षा के सफल संचालन के लिए समन्वयक भी बनाए जा चुके हैं। परीक्षा सभी 41 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।
पीटीईटी-2025 परीक्षा आगामी 15 जून को आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
पीटीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसका उद्देश्य योग्य अभ्यर्थियों को बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाना होता है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न राजकीय और निजी महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा।