
congress
जयपुर।
प्रदेश में तीन माह बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस में दावेदारों की बाढ़ सी आई हुई है। जयपुर शहर सहित जिले की समस्त 19 सीटों पर टिकट पाने के लिए दावेदारी जता रहे नेताओं की संख्या सौ के पार है। जयपुर देहात की 11 सीटों की तुलना में शहर की आठ विधानसभा सीटों पर ही दावेदारों का आंकड़ा 70 के पार है। उसमें भी शहर की आठ सीटों में से चार सीट तो ऐसी हैं जिनमें हर सीट एक-एक दर्जन दावेदार हैं।
ये सीटें किशनपोल, आदर्शनगर, सांगानेर और मालवीय नगर है। वहीं शहर की सिविल एक मात्र ऐसा विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां सबसे कम दावेदार है। इसकी एक वजह ये भी है कि सभी पूर्व विधायक और शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास का टिकट पक्का मानकर चल रहे हैं।
यही हाल जयपुर देहात की कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र का भी है, जहां वर्तमान विधायक राजेंद्र यादव के समक्ष दावेदारी कम है, यहां भी स्थानीय कार्यकर्ता यादव का टिकट पक्का मानकर चल रहे हैं। देहात की 11 विधानसभा सीटों में से कोटपूतली और शाहपुरा को छोड़कर अधिकांश सीटें ऐसी हैं, जिन पर आधा दर्जन से ज्यादा लोग टिकट के लिए दावेदारी जता रहे हैं।
दावेदारी की एक वजह ये भी
दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में प्रचंड मोदी लहर में कांग्रेस को 200 सीटों में से 179 सीटों पर हार का सामना करना पडा था, इसें तीन दर्जन से ज्यादा सीटें ऐसी हैं जहां पार्टी प्रत्याशियों को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टिकट वितरण में पुरानों की जगह नए लोगों को भी मौका दिए जाने की अटकलों के चलते बड़ी संख्या में दावेदार सामने आए हैं।
जयपुर शहर की आठ विधानसभा सीटों के दावेदार
किशनपोल -- अमीन कागजी, ज्योति खंडेलवाल, आर आर तिवाड़ी, इस्लामुद्दीन, निजामकुरैशी, इकरामुद्दीन, अय्यूब खां, इकबाल, सादिक चौहान, आयशा सिद्दीकी, डॉ.नफीस, मुकर्रम अली
आदर्श नगर---- राजीव अरोड़ा, दुर्रु मियां, उमर दराज, हबीब गारनेट, भूरी भाई, रफीक टांक, जाकिर गुडएज, बाबा रियाज, शब्बीर कारपेट, कलीम अहमद, रानी लुबना, हाजी दाउद
मालवीय नगर---अर्चना शर्मा, सुशील शर्मा, केके हरितवाल, महेश शर्मा, गिरीश पारीक, युगल किशोर बब्लेश, पंकज काकू, पवन गोयल, विजय गर्ग, मोहित सोनी, अरुण कुमावत
हवामहल ----------बृजकिशोर शर्मा, महेश जोशी, महेश काला, सुनील शर्मा, रज्जाक भाटी, स्नेहलता भारद्वाज, नवाब चिराणिया, रशीद आरके, अखिलेश अत्री, अवध शर्मा
सिविल लाइंस--------प्रताप सिंह खाचरियावास, ओम राजोरिया, विजय शंकर तिवाड़ी, राजेश पांडे, महेश शर्मा
बगरू----------------- परसराम मोरदिया, गंगादेवी, पहलाद रघु, शारदा साध,संजय पहाड़िया, रुकमा बाला सोयल, बनारसी मेघवाल, दिनेश राय भाटी, गोमा सागर
सांगानेर----------------- संजय बाफना, बिरधी चंद शर्मा, ओम राजोरिया, सुनील पारवानी, सुरेश मिश्रा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, विभुति भूषण शर्मा, कमल शर्मा, रमेश शर्मा, सीताराम नेहरू, धर्म सिंह सिंघानिया
विद्याधर नगर---------------- विक्रम सिंह शेखावत, धर्मेंद्र राठौड़, सीताराम अग्रवाल गिरिराज गर्ग, संगीता गर्ग, अजित सिंह मामडोली, अजय सिंह चित्तौड़ा
जयपुर देहात की 11 विधानसभा सीटों पर दावेदार
आमेर ------------ सत्येंद्र भारद्वाज, लालचंद कटारिया, गंगा सहाय शर्मा, प्रशांत शर्मा, ममता पलसीकर
झोटवाड़ा --------------- लालचंद कटारिया, राजेश चौधरी, सत्येंद्र राघव, नवीन यादव, हरीश यादव, हरसहाय यादव
शाहपुरा------------------- आलोक बेनीवाल, संदीप चौधरी, प्रवीण व्यास, मनीष यादव,
विराट नगर-------------------- रामचंद्र सराधना, रामस्वरूप कसाना, जी आर खटाणा, जसवंत गुर्जर, सोनाक्षी वशिष्ठ, इंद्राज गुर्जर
कोटपूतली-------------------------राजेंद्र यादव,रामस्वरूप कसाना
जमवारामगढ़------------------------ शंकर मीणा, गोपाल मीणा, राकेश मीणा गदली, भगवान सहाय दरबान
फुलेरा--------------------------------- डॉ.हरि सिंह, स्पर्धा चौधरी, बजरंग ककरालिया,भंवर सारण, कैलाश कुमावत,ललित तूनवाल
दूदू----------------------------------- बाबू लाल नागर, मास्टर भंवरलाल, हजारी लाल नागर,मोहनलाल वर्मा, पुष्पा मेघवाल
चाकसू------------------------------------ प्रकाश बैरवा, अशोक तंवर, वेद प्रकाश सोलंकी, कैलाश सोयल
बस्सी---------------------------------------- लक्ष्मण मीणा, कविता मीणा, मदन मीणा
चौमूं-----------------------------------------------रुक्समणी कुमारी, भगवान सहाय सैनी, रुपेशकांत व्यास, नरेंद्र यादव, हरफूल चौधरी।
Published on:
20 Aug 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
