7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह में एक के बाद एक बीमार पड़े 100 से ज्यादा लोग, मच गया हड़कंप, हॉस्पिटल में लगी भीड़

Food Poising In Rajasthan Wedding Function: शादी समारोह में खाना खाने के बाद कुछ लोगों को उल्टी दस्त, घबराहट होने पर आमेर सेटेलाइट अस्पताल लेकर गए। धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गई। बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों के पेट दर्द, उल्टी दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

Jaipur News: आमेर के कुंडा में शादी समारोह में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। फूड पॉइजनिंग से तबीयत बिगड़ने पर 100 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचने से हड़कंप मच गया। आमेर सेटेलाइट अस्पताल के डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मी मौके पर पहुंचे और खाने के सैपल लिए और जांच के लिए भेजे।

जानकारी अनुसार कुंडा स्थित रोशन हवेली में गुरुवार देर शाम आयोजित शादी समारोह में खाना खाने के बाद कुछ लोगों को उल्टी दस्त, घबराहट होने पर आमेर सेटेलाइट अस्पताल लेकर गए। धीरे-धीरे संख्या बढ़ती गई। बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों के पेट दर्द, उल्टी दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया। कई लोगों को सेटेलाइट, सवाई मानसिंह अस्पताल, निजी निजी अस्पताल एवं क्लिनिकों में भर्ती करवाया गया। समारोह में खाना बनाने वाले हलवाई भी फूड पॉइजनिंग के चलते अस्पताल में भर्ती हुए। कई लोगों में फूड पॉइजनिंग का असर शुक्रवार को भी देखने को मिला।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: राशन कार्ड में नहीं जोड़ा नाम तो काट दी अंगुली, कुल्हाड़ी से किया वार

उल्टी दस्त के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल आए हैं। करीब 45 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी। 6 से ज्यादा लोग भर्ती है। कई लोगों ने निजी अस्पताल और जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज करवाया है।

—डॉ.आशीष सक्सैना, प्रभारी, आमेर सेटेलाइट अस्पताल