21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur Tourism: उदयपुर में टूटा रिकार्ड, अक्टूबर महीने में झीलों की नगरी में पहुंचे 2 लाख टूरिस्ट

उदयपुर में जी-20 शेरपा सम्मेलन, कुंभलगढ़ फेस्टिवल, शिल्प ग्राम मेला और न्यू ईयर सेलिब्रेशन होने वाला है और साथ ही कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इवेंट भी है लेकिन उससे पहले ही उदयपुर में पर्यटकों ने पिछले सारे रिकॉर्ड दिए हैं। अक्टूबर महीने में 2 लाख से ज्यादा मेहमान ने उदयपुर पहुंच चुके है।

less than 1 minute read
Google source verification
udaipur_city.png

,,

उदयपुर पर्यटन विभाग ने उत्साह दिखाते हुए नवंबर और दिसंबर महीने की तैयारी शुरु कर दी है उदयपुर के लिए हवाई संपर्क भी बढ़ गया है और एयर फेयर भी सस्ता हुआ है। इस साल जनवरी में उदयपुर में 71 हजार, फरवरी में 77 हजार, मार्च में 1.11 हजार, अप्रैल में 84 हजार, मई में 93 हजार और जून में 1.11 हजार पर्यटक आए हैं। कुल आंकड़ा 5.50 लाख है। इस साल अप्रैल से जून के बीच करीब 3 लाख पर्यटक आए हैं। पर्यटन विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में इस बार 2 लाख से ज्यादा पर्यटक उदयपुर का लुत्फ उठाया. देशी पर्यटक 2,00500 और विदेशी 8275 पर्यटकों ने उदयपुर का दौरा किया जो 2020 और 2021 में इन महीनों में न के बराबर थे। इसके चलते इस सीजन में उदयपुर में पर्यटन खूब फला-फूला है। उदयपुर में पर्यटन का पीक सीजन नवंबर-दिसंबर में होता है।

पिछले दो सालों में कोरोना की ऐसी नजर लगी कि पर्यटन को काफी नुकसान पहुंचा। लेकिन, इस साल लेकसिटी में जिस तरह नए रिकॉर्ड बना रहा है उदयपुर में पिछले लगभग 1.5 साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पहचान मिली है। कई विदेशी ट्रैवल और हॉस्पिटेलिटी मैग्जीन ने उदयपुर को दुनिया के चुनिंदा खूबसूरत डेस्टिनेशन में जगह दी है। इसके अलावा डेस्टिनेशन वैडिंग के लिए भी उदयपुर लगातार विदेशी-देशी मेहमानों की पसंद रहा है।