
,,
उदयपुर पर्यटन विभाग ने उत्साह दिखाते हुए नवंबर और दिसंबर महीने की तैयारी शुरु कर दी है उदयपुर के लिए हवाई संपर्क भी बढ़ गया है और एयर फेयर भी सस्ता हुआ है। इस साल जनवरी में उदयपुर में 71 हजार, फरवरी में 77 हजार, मार्च में 1.11 हजार, अप्रैल में 84 हजार, मई में 93 हजार और जून में 1.11 हजार पर्यटक आए हैं। कुल आंकड़ा 5.50 लाख है। इस साल अप्रैल से जून के बीच करीब 3 लाख पर्यटक आए हैं। पर्यटन विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में इस बार 2 लाख से ज्यादा पर्यटक उदयपुर का लुत्फ उठाया. देशी पर्यटक 2,00500 और विदेशी 8275 पर्यटकों ने उदयपुर का दौरा किया जो 2020 और 2021 में इन महीनों में न के बराबर थे। इसके चलते इस सीजन में उदयपुर में पर्यटन खूब फला-फूला है। उदयपुर में पर्यटन का पीक सीजन नवंबर-दिसंबर में होता है।
पिछले दो सालों में कोरोना की ऐसी नजर लगी कि पर्यटन को काफी नुकसान पहुंचा। लेकिन, इस साल लेकसिटी में जिस तरह नए रिकॉर्ड बना रहा है उदयपुर में पिछले लगभग 1.5 साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पहचान मिली है। कई विदेशी ट्रैवल और हॉस्पिटेलिटी मैग्जीन ने उदयपुर को दुनिया के चुनिंदा खूबसूरत डेस्टिनेशन में जगह दी है। इसके अलावा डेस्टिनेशन वैडिंग के लिए भी उदयपुर लगातार विदेशी-देशी मेहमानों की पसंद रहा है।
Updated on:
05 Nov 2022 12:03 pm
Published on:
05 Nov 2022 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
