
जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होने के बाद अब चुनाव परिणाम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और परिणाम जारी होगा। इसके बाद भी स्पष्ट हो पाएगा कि किस दल को बहुमत मिलेगा।
इसी बीच भाजपा-कांग्रेस के थिंक टैंक ने चुनाव परिणाम से पूर्व ही बहुमत जुटाने प्रयास शुरू कर दिए हैं। दोनों दलों के थिंक टैंक अब इस कवायद में जुटे हैं कि अगर चुनाव परिणाम में उन्हें स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाता तो फिर सरकार बनाने के लिए क्या विकल्प अपने पास रखे जाएं। इसी को लेकर पिछले दो दिन से दोनों ही दलों में उच्च स्तर पर मशक्कत चल रही है।
मजबूत बागियों और क्षेत्रीय दलों से संपर्क
सूत्रों का कहना है कि बहुमत जुटाने के लिए भाजपा-कांग्रेस थिंक टैंक त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय मुकाबले वाली सीटों पर संभावित चुनाव परिणाम को भांपते हुए अपने-अपने बागियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
टेलिफोन और अपने-अपने दूतों की भी तालमेल बैठान में ड्यूटी लगाई गई है।इसके अलावा क्षेत्रीय दलों के नेताओं से भी संपर्क साधा गया है। कांग्रेस में जोड़-तोड़ के माहिर माने जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने विश्वस्तों के साथ इस कवायद में जुटे हुए हैं। वहीं भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और स्टेट लीडरशिप के कई प्रमुख नेता इस कवायद में जुटे हुए हैं।
इसलिए ऩजर
सूत्रों की माने तो प्रदेश में जिन सीटों पर त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय मुकाबला है। उन सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के थिंक टैंक ने अपनी नज़रें गड़ा दी हैं। प्रदेश में करीब 40 सीटें ऐसी है जहां त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय मुकाबला हैं।
इनमें से करीब 20 सीटें ऐसी हैं जहां पर भाजपा-कांग्रेस के बागियों सहित क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशी मजबूत बताए जा रहे हैं। ऐसे में दोनों दलों की कोशिश है कि अगर बहुमत नहीं मिलता है तो जोड़-तोड़ के फॉर्मूले के तहत इन्हें अपने-अपने पाले में लाकर सरकार बनाने के प्रयास किए जाएं।
इन सीटों पर कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला
-बसेड़ी-इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस के अलावा मौजूदा विधायक और कांग्रेस के बागी खिलाड़ी लाल बैरवा मुकाबले में हैं।
- सवाईमाधोपुर- भाजपा की बागी आशा मीणा त्रिकोणीय मुकाबले में हैं।-डीडवाना- भाजपा के बागी और पूर्व मंत्री यूनुस खान कड़े मुकाबले में हैं।
-लूणकरणसर- कांग्रेस के बागी और पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल भी यहां मुकाबले में हैं।-बाड़मेर- भाजपा की बागी प्रियंका चौधरी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया।
पुष्कर- कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक गोपाल बाहेती भी मुकाबले में।चित्तौड़गढ़- भाजपा के बागी मौजूदा विधायक चंद्रभान सिंह आक्या भी मुकाबले में।
-नागौर- पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बागी हबीबुर्रहमान भी त्रिकोणीय मुकाबले में-भोपालगढ़- रालोपा के मौजूदा विधायक पुखराज भी कड़े मुकाबले में
-चौरासी- भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक राजकुमार रौत भी मुकाबले में।-शाहपुरा(भीलवाड़ा)- भाजपा के बागी पूर्व विधानसभाध्यक्ष कैलाश मेघवाल कड़े मुकाबले में।
-शाहपुरा- मौजूदा विधायक आलोक बेनीवाल निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कड़े मुकाबले में।विराट नगर- कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना त्रिकोणीय मुकाबले में।
- भरतपुर- कांग्रेस के बागी गिरीश चौधरी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया।-किशनगढ़- मौजूदा विधायक सुरेश टांक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कड़े मुकाबले में।
-बहरोड़- मौजूदा विधायक बलजीत यादव ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया।-बानसूर- भाजपा के बागी पूर्व विधायक रोहिताश शर्मा भी कड़े मुकाबले में।
- जैतारण- कांग्रेस के बागी दिलीप चौधरी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया।-झोटवाड़ा- भाजपा के बागी आशूसिंह सुरपुरा त्रिकोणीय मुकाबले में
- चौमूं- रालोपा प्रत्याशी छुट्टन लाल यादव त्रिकोणीय मुकाबले में- खींवसर- यहां रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल कड़े मुकाबले में।
इन सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबला
शिव- इस सीट पर कांग्रेस के बागी फतेहखान और भाजपा के बागी रविंद्र भाटी कड़े मुकाबले में।
-उदयपुरवाटी- यहां शिवसेना प्रत्याशी और मौजूदा विधायक राजेंद्र गुढ़ा और बसपा प्रत्याशी संदीप सैनी ने चतुष्कोणीय मुकाबले में हैं।बस्सी- पूर्व विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी रंजू रामावत और भाजपा के बागी जितेंद्र मीणा ने मुकाबले को चतुष्कोणीय बनाया।
वीडियो देखेंः- Chai Par Charcha : हार के डर से रणनीति पर काम शुरू | Congress BJP का ये है प्लान बी | Rajasthan
Published on:
28 Nov 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
