24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश की अधिकांश तिल्ली तेल मिलें बंद

लाल तिल डली एवं पपड़ी में 250 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल

2 min read
Google source verification
jaipur

प्रदेश की अधिकांश तिल्ली तेल मिलें बंद

जयपुर- उत्पादन बेपड़ता होने से वर्तमान में देश भर की करीब 80 फीसदी तिल्ली तेल इकाईयां बंद हो गई हैं। राजस्थान में तिल्ली का तेल बनाने वाली लगभग 80 यूनिट हैं। इनमें से अधिकांश तेल मिलों में उत्पादन ठप पड़ा हुआ है। इस बीच लाल तिल्ली (बंगाल तिल्ली) की कीमतें निरंतर उछल रही हैं। चार पांच दिन के अंतराल में लाल तिल्ली 6 रुपए प्रति किलो और महंगी हो गई है। वर्तमान में एक्स कोलकाता लाल तिल्ली के भाव 95 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। सत्य ट्रेडिंग कंपनी के दिनेश वैद ने बताया कि सफेद तिल्ली में भी लगातार मजबूती बनी हुई है। जयपुर मंडी में सफेद तिल्ली मंगलवार को 170 से 180 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बिकी। लाल तिल्ली के भाव बढ़ने और तेल मिलों में उत्पादन ठप पड़ने से लाल तिल डली एवं पपड़ी में जोरदार उछाल आ गया है। स्थानीय कैटलफीड मार्केट में तिल डली एवं पपड़ी के भावों में 250-250 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई है। तिल डली 5000 रुपए तथा तिल पपड़ी के भाव 3650 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गए हैं। दिनेश वैद ने कहा कि तिल्ली तेल की डिमांड नहीं होने से तिल्ली खल का उत्पादन नहीं हो रहा है। परिणामस्वरूप तिल्ली खल के भाव निरंतर उछल रहे हैं। राजस्थान के साथ-साथ पश्चिमी बंगाल एवं उत्तर प्रदेश के कानपुर तथा आगरा की तिल्ली तेल इकाइंयों में भी उत्पादन नहीं हो रहा है।

खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव
स्थानीय मंडियों में खाद्य जिंसों के थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
ब्रांडेड देशी घी- लोटस 8550, गौरस 9720, नंद कृष्णा 7250, कृष्णा 7755, बिलौना 7550, डेयरी फ्रैश 7475, महान 8200, श्रीसरस 7450, गोकुल 7300, देशरतन 7250 रुपए प्रति 15 किलो।
स्किम्ड् मिल्क पाउडर- बंगाल टाइगर 335, एनर्जी फ्रैश 325, मिल्क मैजिक 320 रुपए प्रति किलो।
वनस्पति घी- अशोका 1435 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड।
सरसों तेल (कच्ची घाणी, एगमार्क ग्रेड-1)- अशोका 1875, पावर 1880, ज्योति किरण 1870, कबीरा 1900, नेताजी 1870, सरसा गोल्ड 1840, कबीरा ब्रांड कोल्ड प्रैस्ड् सरसों तेल 1980 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।
सोयाबीन रिफाइंड – नेताजी 1625, दीपज्योति 1620, चंबल 1620 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।
मूंगफली रिफाइंड - नेताजी 2950, कबीरा 3000 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड।
मूंगफली फिल्टर तेल- नेताजी 2920, स्वदेशी 2900, अग्रसेन 2880,
कबीरा 2950 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।
तिल्ली तेल- कबीरा 3200 रुपए प्रति 15 किलो जीएसटी पेड।
एगमार्क चक्की आटा (प्रति 50 किलो) - नमस्कार 1615, सारथी 1585 रुपए। गणगौर 1395 रुपए प्रति 45 किलो।
एगमार्क बेसन- सारथी 3950 रुपए प्रति 50 किलो। गणगौर 2380, अरावली 2310 रुपए प्रति 30 किलो।
किराना मेवा- सौंफ डायमंड 330, सैंधा नमक- विपिन गोल्ड 45, बंधन 50, श्री ब्रांड 50 रुपए प्रति किलो। मिस्टर केश्यू (डब्ल्यू-240) 640, मधुबाला अजवायन 225, मधुबाला पोस्तदाना 1500, बाल राजभोग फूल मखाना 555, पोहा लाल गणेश 54, पोहा मधुबाला 55, पोहा अरावली 54 रुपए प्रति किलो। ओमशक्ति खोपरा पाउडर 3800 रुपए प्रति 25 किलो।

कैटलफीड- ग्वाला डायमंड 2700, महाराजा सुपर 2675, महाराजा मोहनभोग 2625, महाराजा राजभोग 2575, आशीर्वाद गोल्ड 2625, एस्सार मिल्क स्पेशल 2675 रुपए। भैंस ब्रांड बिनौला खल 3880, मुकेश खल 3540 रुपए प्रति क्विंटल।
अनाज-दालें
गेहूं दड़ा मिल डिलीवरी नैट 2500, सरसों 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 5725, ग्वार गम जयपुर डिलीवरी 12800, ग्वार जयपुर डिलीवरी 6075 से 6100 रुपए प्रति क्विंटल। जौ लूज 1600 से 1725 रुपए प्रति क्विंटल।