21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में मां ने बेटे की करवाई हत्या, शव को दिल्ली हाईवे पर फेंका

राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
जयपुर में मां ने बेटे की करवाई हत्या, शव को दिल्ली हाईवे पर फेंका

जयपुर में मां ने बेटे की करवाई हत्या, शव को दिल्ली हाईवे पर फेंका

जयपुर। राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। एक मां ने अपने बेटे की हत्या करवा दी और हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया गया। यह पूरा मामला आमेर थाना इलाके के कुकस क्षेत्र का है, जहां हत्या करने के बाद शव को बीती देर रात हाईवे पर फेंक दिया गया। सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर रविवार सुबह आमेर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत के मुताबिक कूकस इलाके में दिल्ली हाईवे पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए। मृतक की पहचान कूकस निवासी कमलेश अटल के रूप में हुई है। शव को आमेर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि युवक की मां ने किरायेदारों की मदद से अपने बेटे की हत्या करवाई और बीती देर रात शव को दिल्ली हाईवे पर फेंक दिया, ताकि एक्सीडेंट से मौत होना साबित हो सके। पुलिस मृतक की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वही हत्या करने वाले किराएदार फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है मृतक की मां से पूछताछ में सामने आया है कि युवक शराब पीकर मां और बहन को परेशान करता था। कुछ समय पहले मृतक की पत्नी की भी मौत हो चुकी थी।

पुलिस के मुताबिक युवक रोज शराब पीकर घर में मां और बहन को परेशान करता था। ऐसे में बेटे की हरकतों से तंग आकर मा ने किरायेदारों के साथ मिलकर बेटे की हत्या करवा दी। शव को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए दिल्ली हाईवे पर फेंक दिया। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी। हत्या के मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

15 दिन से थी हत्या की प्लानिंग..

मृतक की मां ने 15 दिन पहले ही अपने बेटे की हत्या करने का प्लान बना लिया था। उसने अपने किराएदार और पिकअप चालक को पूरी प्लानिंग के बारे में बताया था। प्लानिंग के अनुसार सभी ने मिलकर शनिवार को पहले तो फार्म हाउस पर मृतक को जमकर शराब पिलाई, उसके बाद कंबल से मुंह दबा कर उसे घायल किया। बीती देर रात घायल अवस्था में दिल्ली हाईवे पर लाकर पटककर उसके ऊपर पिकअप का टायर चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की मां और पिकअप चालक समेत अन्य को हिरासत में ले लिया है। हत्या करने में शामिल किरायेदारों और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।