
जयपुर। शहर के प्रमुख आस्था स्थल मोती डूंगरी गणेश मंदिर के द्वार अब एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पहुंच गया है। नई तकनीक से दर्शन व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ और सरल होगी। अयोध्या व खाटूश्यामजी की तर्ज पर यहां भी एआइ युक्त कैमरों से भक्तों की गिनती की जाएगी।
महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से मंगवाए गए चार एआइ कैमरे प्रवेश द्वारों पर लगाए जाएंगे। इससे विशेष पर्वों पर सटीक आंकड़ों के आधार पर व्यवस्थाएं बेहतर की जा सकेंगी। वर्तमान में मंदिर में 72 कैमरों से निगरानी की जा रही है।
श्रावण मास के दूसरे बुधवार को मंदिर में विशेष पंचरंगी पोशाक व 6.5 किलो वजनी चांदी के मुकुट से भगवान गणेश का शृंगार किया गया। मुकुट पर सोने की परत और मीने का कलात्मक कार्य किया गया है। रंग-बिरंगी रोशनी और फव्वारे के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
मोतीडूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने कहा कि कैमरों के जरिए बड़े आयोजनों के दौरान दर्शनार्थियों की सटीक गिनती हो सकेगी ताकि प्रशासनिक व्यवस्थाएं समय रहते बेहतर की जा सकें। गणेश चतुर्थी से लेकर नववर्ष और हर बुधवार मोती डूंगरी में उमड़ती भीड़ अब गणना के सहारे नियंत्रण में रहेगी।
Updated on:
23 Jul 2025 09:17 pm
Published on:
23 Jul 2025 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
