मोटर वाहन उपनिरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा: बिना बैज लगी शर्ट पहन कर आना होगा परीक्षा देने
घड़ी पहनने पर रोक
कर्मचारी चयन बोर्ड ने दिए निर्देश
197 पदों पर भर्ती के लिए दो पारियों में होगी परीक्षा
जयपुर।
अगर आप 12 और 13 फरवरी को होने वाली मोटर वाहन उपनिरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से होने वाली इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र पर तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर, सिर से स्कार्फ उतार कर तलाशी देनी होगी। वह बैज लगी शर्ट पहन कर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। वह परीक्षा केंद्र पर घड़ी पहनकर भी नहीं आ सकेंगे। परीक्षा केंद्र पर सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयरपिन,ताबीज, कैप, हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। गौरतलब है कि मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर के कुल 197 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 3 जनवरी 2022 किया गया था। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाना है। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।
यह भी देखें : https://www.patrika.com/jaipur-news/rajasthan-staff-selection-board-if-you-apply-with-a-fake-degree-you-w-7329138/
इन बातों का भी रखना होगा ध्यान
: अभ्यार्थी को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।
: वह बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच,फूल आदि लगाकर नहीं आ सकेंगे।
: महिला अभ्यार्थी लाख या कांच की पतली चूडिय़ों के अलावा किसी प्रकार के जेवरात, कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट आदि पहनकर नहीं आ सकेंगे।
: सभी के लिए मास्क लगाना होगा अनिवार्य।
: कोट, टाई, मफलर, जैकेट्र जरकिन, ब्लेजर, शॉल नहीं पहन सकेंगे।
: महिला अभ्यार्थी अपने बालों में केवल रबर बैंड या साधारण हेयरपिन ही लगा सकेंगी।
: डे्रस कोड में आने पर ही अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
यह लाने पर रहेगी रोक
: अभ्यार्थी अपने साथ नीले रंग के पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स,
बैग,ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती, पैनड्राइव,रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताब, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूट्रूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, स्लाइड रूल और पैजर आदि नहीं ले जा सकेंगे।
केवल यह लाने की होगी स्वीकृति
: परीक्षा केंद्र पर अभ्यार्थी अपना प्रोविजनल ई प्रवेशपत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक ला सकेंगे। साथ ही तीन रंगीन फोटो लानी होगी।