18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर के 33 परीक्षा केंद्रों पर Motor Vehicle Sub Inspector Direct Recruitment Exam कल से

Rajasthan Staff Selection Board की ओर से राजधानी जयपुर के 33 परीक्षा केंद्रों पर मोटर वाहन उपनिरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन शनिवार और रविवार को किया जाएगा। परीक्षा के लिए 8435 अभ्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 11, 2022

मोटर वाहन उपनिरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा कल से
197 पदों पर भर्ती के लिए दो पारियों में दो दिन में होगी परीक्षा
राजधानी जयपुर के 33 परीक्षा केंद्रों पर होगा परीक्षा का आयोजन
8435 अभ्यार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत
पहली पारी की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक
दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम 4.30 बजे तक
जयपुर।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजधानी जयपुर के 33 परीक्षा केंद्रों पर मोटर वाहन उपनिरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन शनिवार और रविवार को किया जाएगा। परीक्षा के लिए 8435 अभ्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र पर तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर, सिर से स्कार्फ उतार कर तलाशी देनी होगी। वह बैज लगी शर्ट पहन कर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। वह परीक्षा केंद्र पर घड़ी पहनकर भी नहीं आ सकेंगे। परीक्षा केंद्र पर सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयरपिन,ताबीज, कैप, हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। गौरतलब है कि मोटर वाहन सब इंस्पेक्टर के कुल 197 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर 2021 से बढ़ाकर 3 जनवरी 2022 किया गया था। परीक्षा का आयोजन दो पारियों में किया जाना है। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें : https://www.patrika.com/jaipur-news/motor-vehicle-sub-inspector-direct-recruitment-exam-7331885/
इन बातों का भी रखना होगा ध्यान
: अभ्यार्थी को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।
: वह बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच,फूल आदि लगाकर नहीं आ सकेंगे।
: महिला अभ्यार्थी लाख या कांच की पतली चूडिय़ों के अलावा किसी प्रकार के जेवरात, कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट आदि पहनकर नहीं आ सकेंगे।
: सभी के लिए मास्क लगाना होगा अनिवार्य।
: कोट, टाई, मफलर, जैकेट्र जरकिन, ब्लेजर, शॉल नहीं पहन सकेंगे।
: महिला अभ्यार्थी अपने बालों में केवल रबर बैंड या साधारण हेयरपिन ही लगा सकेंगी।
: डे्रस कोड में आने पर ही अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
यह लाने पर रहेगी रोक
: अभ्यार्थी अपने साथ नीले रंग के पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स,
बैग,ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती, पैनड्राइव,रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताब, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूट्रूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, स्लाइड रूल और पैजर आदि नहीं ले जा सकेंगे।
केवल यह लाने की होगी स्वीकृति
: परीक्षा केंद्र पर अभ्यार्थी अपना प्रोविजनल ई प्रवेशपत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक ला सकेंगे। साथ ही तीन रंगीन फोटो लानी होगी।