21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योग को बढ़ावा देने के लिए किया एमओयू

योगास्थली योगा सोसायटी और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच एमओयू साइन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 28, 2021

योग को बढ़ावा देने के लिए किया एमओयू

योग को बढ़ावा देने के लिए किया एमओयू



जयपुर, 28 अगस्त
योगास्थली योगा सोसायटी और देव संस्कृति विश्वविद्यालय के बीच योग और शोध संबंधित कोर्सेज को लेकर एक एमओयू साइन हुआ। जिसके तहत दोनों संस्थान विभिन्न योग और शोध संबंधी कोर्सेज के साथ देश विदेश में आयोजित योग, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी दी जाएगी। विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के योग विभाग के अध्यक्ष सुरेश कुमार और योगास्थली की अध्यक्ष योगिनी हेमलता शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। हेमलता शर्मा ने कहा कि इस एमओयू से भविष्य में सभी योग साधकों के लिए नए आयाम स्थापित होंगे और रोजगार के अवसर भी सुलभ हो सकेंगे। योगास्थली के संरक्षण में योग साधकों को देव संस्कृति विश्वविद्यालय में स्पेशल प्रोग्राम के तहत रिसर्च करने का अवसर मिलेगा।

बच्चों ने की रैम्पवॉक
शहर के एमआई रोड स्थित एक होटल में काइफा फिल्म एंड एंटरटेनमेंट की ओर से काइफा सुपर किड्स सीजन 2 का आयोजन किया गया। जिसमें 27 सलेक्टेड बच्चों ने कलरफुल लाइट और म्यूजिक बीट पर रैंप वॉक किया। शो में नन्हे मॉडल्स ने अपने चुलबुले और स्टाइलिश अंदाज से तालियां बटोरी। शो के जज बॉलीवुड एक्ट्रेस एंड मॉडल श्वेता सोनी और बॉलीवुड लिरिक्स राइटर धनराज दाधीच रहे। इस शो के विजेता तेजस्वी, फस्र्ट रनर अप अविका,सेकंड रनर अप आदित्या रहे। शो के डायरेक्टर ने बताया कि काइफा का उद्देश्य बच्चों को बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करना, उनके टैलेंट और को सही दिशा प्रदान करना है जिससे बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना सकें।