
Mousam: आंधी-बरसात से लुढ़का पारा, आज से फिर बढ़ेगी गर्मी
जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के बाद से ही मौसम में अलग-अलग बदलाव देखने को मिल रहे हैं। राजधानी जयपुर में आज सुबह आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे। वहीं बीती शाम जयपुर समेत अलवर, अजमेर, कोटा, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर सहित अन्य जगहों पर तेज आंधी चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी और तेज हवाओं से फिजाओं में ठंडक घुलने के साथ ही आमजन को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बीते 24 घंटे में अलवर में 4.5, करौली में 1.5, चित्तौड़गढ़ में एक एमएम बारिश दर्ज की गई।
जयपुर मौसम केन्द्र मुताबिक अब प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। आज सुबह जयपुर का तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। तापमान में अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। रविवार को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज होने से हीट वेव चलने की संभावना है।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते दिन प्रदेश में सबसे अधिक पारा बांसवाड़ा का 44.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। वहीं डूंगरपुर का 43.8, बाड़मेर 43.6, कोटा, जालौर का 43.1, अजमेर का 42.4, फलौदी 43.2, जैसलमेर 42.4, बीकानेर-चूरू 42 एवं जयपुर का पारा 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यहां बढ़ेगी गर्मी
आइएमडी के मुताबिक राजस्थान से सटे दिल्ली समेत पंजाब, यूपी सहित अन्य जगहों पर एक बार फिर गर्मी सताने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, अगले दो दिन के तापमान में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Published on:
07 May 2022 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
