
20 हजार की रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार,सांसद बोहरा की CM Ashok Gehlot को चिठ्ठी, लिखा— राजनीति के भेंट चढ़ी द्रव्यवती नदी बन गई नाला, बचाओ
जयपुर। सांसद रामचरण बोहरा ने द्रव्यवती नदी के विकास की धीमी गति पर चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर द्रव्यवती नदी के हालात को जनता के साथ छलावा बताया है। उन्होंने लिखा है कि बजट (वर्ष 2019-20) में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करके 70 एमएलडी का नया संयत्र लगाने की घोषणा की याद दिलाई। डेढ़ सौ करोड़ लागत का यह काम अब भी अधूरा है। नदी में साफ पानी छोड़ने के लिए जेडीए की ओर से 5 एसटीपी प्लांट लगा रखे हैं तथा नगर निगम द्वारा देहलावास में ट्रीटमेंट प्लांट संचालित है। दोनों जगह सीवरेज का 200 एमएलडी गन्दा पानी आ रहा है और इसमें से 75 एमएलडी गन्दा पानी बिना परिशोधित किए हुए ही नदी में छोड़ा जा रहा है। यह जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
यह दिलाई याद
सांसद बोहरा ने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में जयपुर के सौंदर्यीकरण एवं जयपुरवासियों को दूषित पानी से मुक्ति दिलाने के लिए करीब 1676 करोड़ की लागत से द्रव्यवती नदी सौंदर्यन प्रोजेक्ट शुरू किया गया। लेकिन यह लिखते हुए अत्यंत कष्ट हो रहा कि दुर्भाग्यवश और राजनीति के चलते यह नदी आज बदबूदार नाले में परिवर्तित हो रही है। राजनीति से उपर उठकर आमजन की सुविधा के लिए प्रोजेक्ट का काम जल्द पूरा होना जरूरी है।
Published on:
15 Jul 2021 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
