21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में आज मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, ERCP को लेकर कही ये बात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा से उनके ओटीएस स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच सम सामयिक मुद्दों के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jan 28, 2024

cm_bhajan_lal_mohan_yadav.jpg


जयपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा से उनके ओटीएस स्थित आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच सम सामयिक मुद्दों के साथ कई विषयों पर चर्चा हुई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने सीएम भजन लाल के शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा लिया था। पार्टी ने इस बार दोनों प्रदेशों में नए हाथों में कमान दी है। सीएम से मुलाकात के बाद यादव सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सीएम भजन लाल भी आज दिल्ली जा रहे हैं। वे दोपहर में जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आज रात उनका दिल्ली रुकने का कार्यक्रम है। प्रदेश सरकार की ओर से फरवरी में लेखानुदान पेश होना है, इस पर भी वे वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। साथ ही लोकसभा चुनाव के संबंध में भी उनकी कई नेताओं से चर्चा और मुलाकात का कार्यक्रम है।
ऐसे में दोनो मुख्यमंत्रियों के दिल्ली दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में दोनों प्रदेशों में कुछ बड़ निर्णय हो सकते हैं। इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर यादव ने कहा कि इआरसीपी को लेकर मुख्यमंत्री के भजन लाल शर्मा से चर्चा की जाएगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान के बीच जल बंटवारे का भी हम समाधान निकालेंगे। पार्वती, काली सिंध और चंबल नदियों के जल बंटवारे पर भी चर्चा होगी।
लोकसभा चुनाव पर फोकस
भाजपा का लोकसभा चुनाव पर फोकस है। राजस्थान में लोकसभा की 25 सीट हैं। पार्टी ने सभी सीटों पर जीतने का प्लान बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति के जयपुर में हुए रोड शो को लोकसभा चुनाव के आगाज के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, मध्य प्रदेश में भी लोकसभा की 29 सीटें हैं। यहां भी पार्टी सभी सीटों पर जीत का प्लान तैयार कर रही है। दोनों मुख्यमंत्रियों की लोकसभा चुनाव को लेकर कई नेताओं से दिल्ली में चर्चा होगी।