
Dr Kirodi Lal Meena in sawai madhopur
जयपुर
जयपुर के जगतपुरा में राज्यसभा सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा के नेतृत्व में होने वाली युवा किसान आक्रोश रैली को स्थगित कर दिया गया हैं। दौसा में चल रहे ज़मीन समाधि सत्याग्रह आन्दोलन की वजह से जयपुर में कल होने वाली इस रैली को स्थगित कर दिया गया हैं। इससे पहले राज्यसभा डॉ_किरोडी के नेतृत्व में 28 जनवरी को जगतपुरा के विवेक विहार मोड़ पार्क में यह रैली होनी थी। जिसमें कोचिंग इंस्टीट्यूट की मनमानी फीस की रोकथाम, राज्य में किसानों को दिन में बीजली देने की मांग सहित कई मांगों को लेकर यह रैली होनी थी। वहीं दौसा में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे के लिए अवाप्त की गई भूमि का बाजार दर से मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलित किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन आज भी जारी है। यहां भी सांसद डॉ. किरोड़ी जमीन सत्याग्रह कर रहे 101 किसानों व ग्रामीणों के साथ सत्याग्रह स्थल पर ही डटे हुए हैं। साथ ही गणतंत्र दिवस भी यही मनाया गया। सांसद ने वहीं झंडारोहण किया। बीती रात भी किसान अपने नेताओं के साथ खुले में रहे। इससे पहले शनिवार को सांसद किरोड़ीलाल, किसान संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक हिम्मतसिंह पाडली के नेतृत्व में हजारों किसानों ने समाधि स्थल से निर्माण कंपनी के बेस कैंप पहुंचकर विरोध जताया था। किसानों ने धरना प्रदर्शन कर कंपनी का प्लांट बंद करा दिया। इस बीच किसानों व पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई।इस दौरान सांसद ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, जब तक अन्नदाताओं की जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक किसी भी सूरत में कम्पनी के प्लांट नहींं चलने दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के हक का एक पैसा भी किसी को खाने नहीं देंगे। इसके लिए चाहे उन्हें सैकडों दिन भी खुले आसमान के तले किसानों के साथ जंगल में रहकर रात गुजारनी पड़े तो वो पीछे नही हटेंगे। चार डिग्री तापमान में सांसद किरोड़ी, हिम्मतसिंह सहित 101 किसान खुले असमान तले सर्द हवाओं के बीच रात गुजार रहे हैँ। जमीन समाधि के लिए उन्होंने 12 फुट गहरा गड्ढा भी खुदवाया है। हालांकि आज सरकार से वार्ता करने के लिए किरोडी और उनके प्रतिनिधि जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
Published on:
27 Jan 2020 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
