26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICU में एडमिट सांसद किरोड़ी लाल मीणा, हेल्थ को लेकर आ गई ये बड़ी अपडेट

- जयपुर: सांसद किरोड़ी लाल मीणा की हेल्थ अपडेट, सांसद का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी, सीनियर डॉक्टर्स की टीम कर रही स्वास्थ्य जांच, आईसीयू में एडमिट हैं सांसद मीणा, अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अभी कोई निर्णय नहीं, कांग्रेस-भाजपा नेताओं के कुशलक्षेम पूछने का सिलसिला जारी  

2 min read
Google source verification
MP Kirodi Lal Meena admit in SMS Hospital ICU Latest Health Update

जयपुर।

राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का एसएमएस अस्पताल की आईसीयू में इलाज जारी है। सीनियर डॉक्टर्स की टीम उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बरते हुए है। जानकारी के अनुसार फिलहाल सांसद की स्थिति स्थिर बनी हुई है। समय बीतने और नियमित इलाज मिलने से सांसद के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी कब तक मिलेगी, इस बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।

गौरतलब है कि पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं की कुछ मांगों को मनवाने के लिए सांसद किरोड़ी मीणा के नेतृत्व में आंदोलन जारी है। इसी आंदोलन के दौरान पुलिस से झड़प के चलते वे घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल भर्ती करवाया गया था।

ये भी पढ़ें : वीरांगनाओं के धरने से जुड़ी भाजपा, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग

कांग्रेस-भाजपा नेता पूछ रहे कुशलक्षेम
सांसद डॉ मीणा से मिलकर कुशलक्षेम पूछने वाले नेताओं और अन्य शुभचिंतकों का एसएमएस अस्पताल पहुँचने का सिलसिला जारी है। सांसद से मिलने वाले कांग्रेस-भाजपा नेताओं का रविवार को भी दिन भर अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। डॉ किरोड़ी से मिलने वाले नेताओं में भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी भी शामिल रहे।

इधर, किरोड़ी समर्थक और शुभचिंतक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए भी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : तमाम सरकारी जतन फेल, वीरांगनाओं संग धरने पर डटे हैं सांसद, अब आई ये खबर

सुधार नहीं, तो दिल्ली रेफर होंगे सांसद मीणा

सांसद किरोड़ी लाल मीणा को एसएमएस अस्पताल से दिल्ली एम्स या अन्य किसी अस्पताल में शिफ्ट करने की भी चर्चाएं हैं। बताया जा रहा है कि यदि सांसद के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होता है तो उन्हें अग्रिम स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है। सांसद को शरीर के बाएं हिस्से में कमज़ोरी और उल्टी-चक्कर आने की शिकायत बानी हुई है।