जयपुर। सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार को संसद में धर्मांतरण मामले को आरक्षण से जोड़कर ध्यान आकर्षित किया। संसद के विशेष उल्लेख में उन्होंने कहा कि देश में अनुसूचित जन जाति के लोगों का भारी तादाद में ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराया जा रहा है। ऐसे धर्मांतरित लोगों का आरक्षण लाभ बंद किया जाए, क्योंकि यह लोग अल्पसंख्यक और आरक्षण का दोहरा लाभ उठा रहे हैं, जो असंवैधानिक है।