जयपुर। राज्यसभा में भाजपा के सांसद किरोडीलाल मीणा एक बार फिर धरने पर बैठ गए। मीणा पहले विधानसभा के गेट नंबर 6 पर धरने पर बैठे। फिर पुलिस की समझाइश के बाद शहीद स्मारक की ओर कूच कर लिया। इस दौरान मीणा के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया।
सांसद मीणा की मुख्य मांग थी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वीरांगनाओं से आकर मिले और उनकी समस्याओं को सुने। सांसद ने कहा कि चार साल पहले पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सांगोद क्षेत्र के जवान हेमराज मीणा ने प्राणों की आहुति दी थी। चार साल गुजरने के बावजूद न तो शहीद की प्रतिमा लगी और न ही शहीद के परिवार की किसी ने सुध ली। उन्होंने कहा कि सरकार को मां भारती के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वालों के परिवारों से किए वादों पर तुरंत अमल करना चाहिए। वहीं शहीद की वीरांगना मधुबाला मीणा ने कहा कि मेरा घर उजड़ गया, लेकिन मेरे बलिदानी पति पर राजनीति की जा रही है।