28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब ‘बाबा’ की शरण में रहेंगे ‘बाबा’! ‘घायल’ सांसद किरोड़ी लाल मीणा को लेकर आई ये ताज़ा हेल्थ अपडेट

- सांसद किरोड़ी लाल मीणा का हेल्थ अपडेट, अब दो दिन तक बाबा रामदेव की शरण में, हरिद्वार स्थित 'पतंजलि' में लेंगे स्वास्थ्य लाभ, 10 दिन में दूसरी बार बाबा से लेंगे स्वास्थ्य टिप्स, जाने से पहले गहलोत-राजे के स्वास्थ्य लाभ की कामना, फिर बाबा रामदेव की शरण में सांसद किरोड़ी मीणा, दो दिन तक 'पतंजली' में लेंगे स्वास्थ्य लाभ

2 min read
Google source verification
MP Kirodi Lal Meena to take medical aid at Baba Ramved's Patanjali

जयपुर।

राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा अब दो दिन तक हरिद्वार में स्वास्थ्य लाभ लेंगे। वे वहां योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि आवास योग ग्राम में बुधवार और गुरुवार को प्रवास पर रहते हुए उपचार लेंगे। सांसद डॉ मीणा ने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के ज़रिये सार्वजनिक की। वहीं हरिद्वार जाने से पहले सांसद ने ट्वीट सन्देश के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कोरोना संक्रमित होने पर चिंता जताई और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आगामी उपचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए 5 और 6 अप्रेल को हरिद्वार स्थित पतंजलि जाना पड़ रहा है, इसलिए इन दो दिनों को दिल्ली आवास पर मौजूद नहीं रहूंगा। दिल्ली या राजस्थान लौटने पर सेवा में फिर से उपस्थित रहूंगा।

ये भी पढ़ें: गहलोत सरकार V/S किरोड़ी मीणा आंदोलन : अब MLA दिव्या मदेरणा की एन्ट्री, मच गई खलबली

सांसद किरोड़ी लाल मीणा 10 दिन पहले भी स्वास्थ्य संबंधी कारणों के चलते उपचार लेने हरिद्वार स्थित पतंजलि आवास योग ग्राम पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाक़ात योग गुरु बाबा रामदेव से हुई थी। बाबा रामदेव ने इस दौरान सांसद मीणा को स्वास्थ्य संबंधी कई टिप्स दिए थे। सांसद यहां 25 मार्च से 28 मार्च तक चार दिन के प्रवास पर रहकर वापस नई दिल्ली लौटे थे।

ये भी पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा अस्पताल में, BJP ने की आंदोलन की घोषणा

गहलोत-राजे के स्वस्थ होने की कामना
सांसद मीणा ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के जल्द स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट दोनों नेताओं के लिए अलग-अलग ट्वीट संदेश जारी किया।

'सत्ता ने दिया दर्द, उपचारी चक्रव्यूह में फंसा'
सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों जयपुर में हुए विप्र महाकुम्भ के दौरान एक ट्वीट संदेश जारी करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, 'राजस्थान में आसीन सत्ता ने मुझे ऐसा दर्द दे डाला है कि मैं एम्स और बेंगलुरु के उपचारी चक्रव्यूह से बाहर ही नहीं निकल पा रहा हूं। इसलिए विवशता के चलते मेरी शारीरिक उपस्थिति आपके बीच नहीं हो पाई है।'

ऐसे बिगड़ी थी तबियत, हुए थे घायल

वीरांगनाओं को न्याय दिलाने के लिए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई की थी। इसी आंदोलन के दौरान जब वे अपने समर्थकों के साथ शहीद रोहिताश लाम्बा की वीरांगना पत्नी मंजू से मिलने अमरसर अस्पताल जा रहे थे, तभी समोद पुलिस उन्हें बीच रास्ते में रोककर जबरन पुलिस जीब में डालकर ले गई। इसी दौरान वे घायल हुए और उनकी तबियत बिगड़ गई।

सांसद को घायल अवस्था में पहले जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद उन्होंने सरकार और अस्पताल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए आगामी उपचार के लिए दिल्ली रुख कर लिया था। सांसद ने बेंगलुरु जाकर भी इलाज लिया था। इसके बाद से वे नई दिल्ली स्थित सांसद निवास पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Story Loader