13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरने के बीच दिल्ली पहुंचे सांसद किरोड़ी लाल मीणा, राज्यसभा में उठाएंगे महत्वपूर्ण सवाल

प्रश्नकाल के दौरान सांसद किरोडी लाल मीणा का लगा हुआ है महत्वपूर्ण प्रश्न, शाम तक जयपुर लौटकर फिर धरने में शामिल होंगे सांसद किरोडी लाल मीणा, पीएम मोदी के 12 फरवरी को प्रस्तावित दौसा जिले के दौरे को लेकर भी पार्टी के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में होगी चर्चा

2 min read
Google source verification
kirodi_lal_meena.jpg

जयपुर। पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बुधवार शाम अचानक धरना छोड़कर दिल्ली पहुंच गए। हालांकि उनकी अनुपस्थिति में भी धरना जारी है, सूत्रों की मानें तो सांसद किरोड़ी लाल मीणा आज राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।

बताया जाता है कि आज प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का महत्वपूर्ण प्रश्न लगा हुआ है। ऐसे में सांसद किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। चर्चा यह भी है कि राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सांसद मीणा राजस्थान में एक के बाद एक कई पेपर लीक मामलों का मुद्दा भी उठा सकते हैं।

शाम तक जयपुर लौटकर फिर होंगे धरने में शामिल
बताया जाता है कि राज्यसभा की कार्रवाई के बाद सांसद किरोड़ी लाल आज शाम दिल्ली से जयपुर लौट आएंगे और फिर से आगरा रोड स्थित टनल के पास चल रहे धरने में शामिल होंगे।

पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर भी होगी चर्चा
सूत्रों की माने तो भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पीएम मोदी के 12 फरवरी को दौसा जिले के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर भी दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे और उन से चर्चा करेंगे। दरअसल दौसा को सांसद किरोड़ी लाल मीणा के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मीणा मतदाताओं को लुभाने के लिए जनसभा के स्थान के तौर पर मीणा हाईकोर्ट को चुना है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मा भी सांसद मीणा के कंधों पर ही रहने वाला है। ऐसे में किरोड़ी मीणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे।


गौरतलब है कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा 24 जनवरी को अपने समर्थकों और बेरोजगार युवाओं के साथ विधानसभा का घेराव करने के लिए दौसा से कूच किया था लेकिन पुलिस ने उन्हें जयपुर पहुंचने से पहले ही बैरिकेड लगाकर रोक लिया था। इसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों और बेरोजगार युवाओं के साथ आगरा रोड के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए जहां पर उनका धरना जारी है। दिलचस्प बात तो यह है कि किरोड़ी के धरने को अब पार्टी के तमाम नेताओं ने भी अपना समर्थन दे दिया है।

वीडियो देखेंः- किरोड़ी का फिर जयपुर कूच | Kirodi Lal Meena | Jaipur