
राजस्थान में कानून व्यवस्था बदहाल, अपराधी बेलगाम और बेखौफ-दीया कुमारी
जयपुर। राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर राजसंमद सांसद दीया कुमारी ने आक्रोश जताया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में दलित और साधु संत अपराधियों के निशाने पर हैं। हाल ही में कुचामन सिटी क्षेत्र में दो दलित युवकों की निर्मम तरीके से कुचलकर हत्या कर दी गई। वहीं, डिग्गी में ख्यात महंत संत सियाराम दास महाराज की निर्मम हत्या की घटना सामने आई है। ये हर दिन होने वाली आपराधिक घटनाएं प्रदेश की सरकार और कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में जिस प्रकार से राजस्थान की बदहाली हुई है। उससे लोगों में डर व्याप्त हो गया है। प्रदेश की जनता न घर में सुरक्षित है, न ही घर के बाहर और अब तो साधु-संतों की सुरक्षा भी चिंता का विषय बन गई है। सांसद ने आगे कहा कि प्रदेश में हालात बहुत ही भयावह हो गए हैं। यह पहला मामला नहीं है जब किसी संत की इस प्रकार से निर्मम हत्या कर दी गई हो और अपराधी बेखौफ आजाद घूम रहे हों। इससे पहले हरिराम बाबा की बगीची के संत मोहनदास की निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। शव के हाथ-पांव बंधे हुए थे और उनकी आंखों पर भी पट्टी बंधी हुई थी। गहलोत सरकार के राज में संत समाज की अवहेलना क्यों बढ़ती जा रही है। राजस्थान में साधु-संत अपराधियों के निशाने पर क्यों हैं ?
हत्या, अपहरण, दुष्कर्म जैसी वारदातें आम बात
उन्होंने कहा कि राजस्थान में हत्या, अपहरण, दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म जैसी ये जघन्य वारदातें जैसे आम बात हो गई है। इस वर्ष की ही अगर हम बात करें, तो जुलाई माह तक करीब 1,49,116 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं केवल अगस्त माह में ही 64 से अधिक हत्या के मामले और 118 से दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी हैं। एनसीआरबी के आंकड़े के अनुसार राजस्थान देश का रेप कैपिटल भी बन चुका है।
यह भी पढ़ें:-नागौर में दलितों को कुचलने का मामला, नड्डा ने बनाई जांच कमेटी
पीड़ितों को इंसाफ नहीं दिला पा रही है सरकार
राजसमंद सांसद ने रोष जताया और कहा कि में प्रदेश में महिला उत्पीड़न और दुष्कर्म के कई ऐसे मामले हैं, जिनमें पीड़ित परिवार को आज तक इंसाफ नहीं मिला और आरोपी बेखौफ आजाद घूम रहे हैं। कई पीड़ित परिवार आज भी प्रशासन से इंसाफ की आस लगाए बैठे हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के गृहमंत्री भी हैं। गहलोत सरकार के शासन काल में शासन-प्रशासन की ऐसी दुर्गति हो चुकी है कि राजस्थान की बेटियां सम्मान से जिंदगी भी नहीं जी पा रही हैं।
Published on:
31 Aug 2023 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
