28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

झोटवाड़ा में टिकट का विरोध: गुस्साए राजपाल समर्थकों ने टायर जलाए, हाईकमान को दिया दो दिन का अल्टीमेटम

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का विरोध शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत टिकट दावेदारों में सबसे आगे चल रहे थे। लेकिन, उनको टिकट न मिलने से उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।

Google source verification

जयपुर. झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा की ओर से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को उम्मीदवार घोषित किए जाने का पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के समर्थकों ने विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को दोपहर दो बजे राजपाल सिंह के समर्थन में सैकड़ों कार्यकर्ता वैशाली नगर स्थित एक गार्डन में एकत्र हुए। करीब 3:30 बजे राजपाल भी पहुंचे। 30 मिनट तक बंद हॉल में बैठक हुई और उसके बाद राजपाल होटल में ही रुके और कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हो गए। प्रदेश कार्यालय पर पहुंचकर राजपाल के समर्थकों ने प्रदर्शन किया और पार्टी हाईकमान को साफ कह दिया कि दो दिन में राजपाल सिंह को झोटवाड़ा से टिकट नहीं मिली तो जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।


जो पार्षद पहुंचे, वे बोले…
-बैठक में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जो पार्षद पहुंचे उनका कहना था कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सांसद कोटे से वार्ड में एक भी काम नहीं करवाया है। साढ़े नौ वर्ष से वे यहां पर सक्रिय नहीं हैं। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय रहे। पार्टी उनको वहीं से टिकट देती।

-अन्य कार्यकर्ताओं का कहना था कि झोटवाड़ा भाजपा की सुरक्षित सीट है। जो फंसी हुई सीट है, वहां से राठौड़ को टिकट देना चाहिए था। उनको झोटवाड़ा से चुनावी मैदान में उतारना पार्टी का आत्मघाती निर्णय है।