
जयपुर। प्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों और धार्मिक यात्राओं पर पत्थरबाजी की घटना को लेकर भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए धार्मिक यात्रा पर पाबंदी लगा रही है।
राठौड़ ने रविवार को भाजपा कार्यालय मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध की घटनाएं हो रही हैं लेकिन गहलोत सरकार आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और अलगाववादी ताकतों के साथ खड़ी है।
राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि बीजेपी कभी भी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है बल्कि सबका साथ, सबका विकास और सब के विश्वास के साथ काम करती है।राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि बालोतरा में दलित महिला के साथ बलात्कार और उसके बाद उस पर एसिड डालकर जिंदा जला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना में गहलोत ने सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है, आरोपी पर कठोर कार्रवाई करने की बजाए इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा था। गहलोत सरकार को चाहिए कि वह तुरंत पीड़ित परिवार को न्याय दे और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
2019 से लेकर 2022 तक 93 फ़ीसदी महिला अपराध बढ़े
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में 2019 से लेकर 2022 तक 93 फ़ीसदी महिलाओं पर अपराध के मामलों में इजाफा हुआ है। सामूहिक दुष्कर्म के 337 मामले सामने आए हैं और 7000 से ज्यादा रेप के मामले सामने आए हैं। इससे साफ है कि गहलोत सरकार को महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है। गहलोत सरकार को तो केवल अपने नेताओं को सुरक्षा प्रदान करनी है और अपने नेताओं को खुश करना है।
धार्मिक यात्रा पर हो रही पत्थरबाजी
राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में उदयपुर में धारा 144 लगा दी गई, बहुसंख्यक वर्ग को परेशान किया जा रहा है और धर्म यात्रा पर पत्थरबाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के समय में भी धर्म यात्रा पर पाबंदी नहीं लगाई गई थी लेकिन अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस सरकार इस तरह के कदम उठा रही है ।
राठौड़ ने कहा कि जब बहुसंख्यक वर्ग सरकार के इन गलत फैसलों का जवाब देने लगता है तो उसे परेशान किया जाता है, उस पर मुकदमे लगाए जाते हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश से गहलोत सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा यहां पर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम करने वाली सरकार बहुमत के साथ बनेगी।
वीडियो देखेंः- सरकार लगाएगी महंगाई राहत कैंप | CM Ashok Gehlot
Published on:
09 Apr 2023 02:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
