
Parliament
Kendriya Vidyalaya Admission : जयपुर का सांसद हो या फिर जोधपुर का सांसद। बाड़ेमर का सांसद हो अलवर का सांसद। देश का कोई भी सांसद अब केंद्रीय विद्यालय में अपने चहेतों का दाखिला नहीं करा पाएगा। विद्यालयों में सांसदों का कोटा खत्म कर दिया गया है। इतनी ही नहीं यह भी साफ कर दिया गया है कि अब यह कोटा बहाल नहीं किया जाएगा।
गौरतलब है कि देश के हर सांसद के पास अपने संसदीय क्षेत्र के किसी भी केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए कुछ सीटों का कोटा होता था। इस पर वह अपने चेहतों या फिर करीबियों के बच्चों को दाखिला दिलाता था। कई बार सांसद इतने लोकप्रिय होते थे कि उनके संसदीय क्षेत्र में धर्म संकट होता जाता था कि किसे वह दाखिला दिलाएं। ऐसे में इसे पिछले दिनों समाप्त कर दिया गया था।
अब शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि खत्म किया गया कोटा बहाल नहीं किया जाएगा। उन्होंने सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि सांसद कोटे सहित विशेष उपबंधों के तहत केंद्रीय विद्यालयों में प्रति सेक्शन 40 से ज्यादा छात्रों को प्रवेश दिया गया। इससे कक्षाओं में छात्र-शिक्षक अनुपात ज्यादा हो गया और इसका पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा था। इस वजह से केंद्र सरकार सांसदों का कोटा बहाल करने पर विचार नहीं कर रही।
Published on:
08 Aug 2023 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
