24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मामला बेटे का है… पहली बार बेटे के चुनाव प्रचार में पहुंची मिसेज गहलोत, बेटा लड़ रहा है सांसद का चुनाव, जनता से क्या बोली मां….

Lok sabha election 2024: इस कारण वे खुद मैदान में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sunita_ghloth_photo_2024-04-07_08-37-09.jpg

X Cm ashok ghloth or wife

Lok sabha election 2024: मिसेज गहलोत यानी सुनीता गहलोत... पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की धर्मपत्नी...। वे इन दिनों चर्चा में है, कारण है उनका बेटा वैभव गहलोत । दरअसल मां अपने बेटे के प्रचार के लिए लोगों के बीच पहुंची है । यह पहला मौका है जब सुनीता गहलोत ने प्रचार की कमान थामी है। इससे पहले उनके पति अशोक गहलोत कई बार मुख्यमंत्री रहे , कई बार विधायक रहे , लेकिन कभी उन्होंने अपने पति का प्रचार नहीं किया। वे कभी भी प्रचार के लिए मैदान में नहीं उतरीं, लेकिन इस बार मामला बेटे का है। इस कारण वे खुद मैदान में हैं।

दरअसल इस बार वैभव गहलोत ने जालौर - सिरोही सीट से सांसद का पर्चा भरा है । उनके पिता अशोक गहलोत पहले ही जालौर - सिरोही जाकर कह चुके हैं कि हमने हमारा बेटा आपके हवाले कर दिया है । अब जैसा आपको उचित लगे आप वैसा उनके साथ कर सकते हैं। वैभव गहलोत दूसरी बार सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं। पहला चुनाव उन्होनें जोधपुर में लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे।

वैभव गहलोत ने जालौर - सिरोही लोकसभा सीट से दूसरे चरण के नामांकन के लिए 4 अप्रैल को पर्चा भरा था। इस दौरान परिवार के तमाम लोग उनके साथ थे। पिता अशोक गहलोत, मां सुनीता गहलोत और पत्नी भी वहां मौजूद थीं। उनकी बेटी जो कि पूरे परिवार के लिए लकी चार्म है वह भी वहां मौजूद थी। चार अप्रेल से लेकर अब लगातार गहलोत तो वैभव के साथ हैं ही.... लेकिन अब वैभव गहलोत की मां सुनीता गहलोत भी प्रचार में उनके साथ हैं।