28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MSP : किसानों को मिलेगा बड़ा तोहफा, 9 अप्रेल को सीएम करेंगे सरसों की एमएसपी पर खरीद की शुरुआत

Mustard MSP : मुख्यमंत्री का दो दिवसीय दौरा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों का करेंगे दौरा, सरसों की एमएसपी पर खरीद का करेंगे शुभारम्भ, बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों का लेंगे जायजा

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 07, 2025

Government increased the support price of paddy and soyabean

MSP-Price (image-source-patrika.com)

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 8 और 9 अप्रेल को अपने दो दिवसीय दौरे पर हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों का भ्रमण करेंगे, जहां वे जल संसाधन, ऊर्जा और कृषि से जुड़े अहम कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद का शुभारंभ करेंगे तथा किसानों व व्यापारियों से सीधा संवाद भी करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे घग्घर नदी, भाखड़ा नहर, इंदिरा गांधी नहर तथा विभिन्न हेडवर्क्स का निरीक्षण कर जल प्रबंधन योजनाओं का जायजा लेंगे। यह दौरा राज्य सरकार की किसान-हितैषी योजनाओं और विकास कार्यों को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री 8 अप्रेल को हनुमानगढ़ पहुंचेंगे। वहां लखूवाली हेड, घग्घर डायवर्जन चैनल व घग्घर नदी का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री ने वित्त एवं विनियोग विधेयक 2025-26 पर चर्चा के दौरान घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में 325 करोड़ रूपये की लागत से बाढ़ सुरक्षा की दृ​ष्टि से कार्य करवाने की घोषणा की है। वे हनुमानगढ़ में भाखड़ा नहर क्षेत्र से संबंधित किसानों के साथ संवाद भी करेंगे।

मुख्यमंत्री 9 अप्रेल को श्रीगंगानगर जिले में नई धानमण्डी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद का शुभारम्भ करेंगे एवं किसानों व व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे। राज्य सरकार किसानों का जीवन स्तर बेहतर बनाने तथा उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है। सरकार द्वारा गेंहू की एमएसपी पर प्रति क्विंटल 150 रुपए का अतिरिक्त बोनस देने के निर्णय के साथ ही खरीफ सीजन 2024 में दलहन और तिलहन फसलों की 4 हजार 700 करोड़ रुपए से अधिक की खरीद की गई है। रबी सीजन 2025-26 के लिए सरसों और चने की खरीद के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है।

मुख्यमंत्री श्रीगंगानगर में ही शिवपुर हेड का जायजा लेंगे। इसके पश्चात वे जिले के सूरतगढ़ पहुंचकर सुपर थर्मल पावर स्टेशन का निरीक्षण कर विद्युत उत्पादन कार्यों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे।


यह भी पढ़ें: Food Security : सरकार का बड़ा फैसला, अब कलक्टर भी जोड़ सकेंगे खाद्य सुरक्षा सूची में नाम

इससे पहले मुख्यमंत्री 8 अप्रेल को पंजाब में हरिके हेड का निरीक्षण करने के साथ ही मल्लेवाला हेड, बल्लेवाला हेड, बीकानेर केनाल, फिरोजपुर फीडर एवं इंदिरा गांधी नहर का हवाई निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वे हरियाणा में लोहगढ़ हेड का भी निरीक्षण करेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य बजट 2024-25 में इंदिरा गांधी मुख्य नहर के बेहतर संचालन के लिए 23 करोड़ रुपए की लागत से स्काडा सिस्टम विकसित करने तथा फिरोजपुर फीडर के अन्तर्गत प्रदेश के हिस्से का पानी उपलब्ध कराने के लिए 200 करोड़ रुपए की लागत से कार्य करवाने की घोषणा की गई थी।


यह भी पढ़ें: राजस्थान में पहली बार ब्राजील से मंगाया फ्रोजन सीमन, 50 लीटर दूध देगी गाय