
Jaipur traffic arrangement on Muharram
मोहर्रम 29 जुलाई रविवार को है। मोहर्रम के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस अलर्ट है। ट्रैफिक पुलिस जयपुर ने मोहर्रम को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव आज 28 जुलाई और 29 जुलाई दो दिन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस जयपुर ने 28-29 जुलाई को ताजिया निकालने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया है। इन दोनों दिन वाहनों को समांतर मार्ग से निकल जाएगा। तो घर से निकलने से पहले जयपुर की बदली यातायात व्यवस्था पर नजर डाल लें नहीं तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नई ट्रैफिक व्यवस्था के तहत इन रुट पर जाने से बचे हैं।
भारी वाहनों का प्रवेश भी निषेध
मोहर्रम से एक दिन पहले 28 जुलाई की रात 9 बजे से 29 जुलाई की सुबह 5 बजे तक, 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात 11 तक संजय सर्किल, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाट गेट, गलता गेट, रामगढ़ मोड़ से परकोटे में आने जाने सभी प्रकार के वहां निषेध रहेंगे। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश भी निषेध रहेगा।
यह भी पढ़ें - जयपुर में दो स्क्रेपिंग सेंटर शुरू, पुराने वाहन स्क्रैप कराने पर मिलेगा बड़ा गिफ्ट
इन स्थानों पर नो पार्किंग
परकोटे में ताजिया निकलने वाले मार्गों पर पार्किंग बंद रहेगी। इसके अलावा एमआई रोड, अशोक मार्ग, यादगार से रामबाग तक, एमडी रोड गोविंद मार्ग पर भी पार्किंग निषेध रहेगी।
जयपुर बसों का संचालन
परकोटे में संचालित होने वाले हल्के वाहन 28 जुलाई को रात्रि 9 बजे से 29 जुलाई की रात 11 बजे तक आमेर से सांगानेरी गेट, रामगंज चौपड़ से चांदपोल की ओर चलने वाली बसों का एमआई रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, घाट गेट आवागमन रहेगा। सांगानेर से छोटी चौपड़ की तरफ जाने वाली सिटी बसें यादगार तक संचालित होगी। रेलवे स्टेशन की ओर से चांदपोल से अंदर आने वाली बसें वनस्थली मार्ग से संसार चंद्र मार्ग रोड, एमआई रोड, टीपी नगर से आमेर रोड की तरफ जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें - श्रीगंगानगर में देवर ने भाभी की हत्या की, खुद थाने में दी अपनी गिरफ्तारी
Published on:
28 Jul 2023 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
