18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

मोहर्रम आज, कत्ल की रात में मातमी धुनों से गूंज उठा शहर, आज सुपुर्दे खाक होंगे ताजिये

मोहर्रम आज, कत्ल की रात में मातमी धुनों से गूंज उठा शहर, आज सुपुर्दे खाक होंगे ताजिये

Google source verification

मोहर्रम पर राजधानी में आज 350 से अधिक ताजिए दोपहर को जुलूस के रूप में निकाले जाएंगे। विशेषकर मोहल्ला महावतान, गुलजार मस्जिद, चांदपोल तफायफान, पन्नीगरान, नीलगरान, नालबंदान, हांडीपुरा, सिरकीगरान, बड़ वालों की मस्जिद, जालूपुरा, रेहमानियों, लुहारों का खुर्रा, पहलवानों का ताजिया, मछलीवालान के ताजिये विशेष हैं। ताजिये दो बजे जुलूस के रूप में सुभाष चौक होते हुए रामगढ़ मोड़ स्थित कर्बला पहुंचेंगे, जहां रात को सुपुर्द-ए-खाक होंगे। सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि मोहर्रम के महीने से इस्लाम का नया साल शुरू होता है। यह महीना हमें पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और साथियों की कर्बला में दी शहादत की याद दिलाता है।