मोहर्रम पर राजधानी में आज 350 से अधिक ताजिए दोपहर को जुलूस के रूप में निकाले जाएंगे। विशेषकर मोहल्ला महावतान, गुलजार मस्जिद, चांदपोल तफायफान, पन्नीगरान, नीलगरान, नालबंदान, हांडीपुरा, सिरकीगरान, बड़ वालों की मस्जिद, जालूपुरा, रेहमानियों, लुहारों का खुर्रा, पहलवानों का ताजिया, मछलीवालान के ताजिये विशेष हैं। ताजिये दो बजे जुलूस के रूप में सुभाष चौक होते हुए रामगढ़ मोड़ स्थित कर्बला पहुंचेंगे, जहां रात को सुपुर्द-ए-खाक होंगे। सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि मोहर्रम के महीने से इस्लाम का नया साल शुरू होता है। यह महीना हमें पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और साथियों की कर्बला में दी शहादत की याद दिलाता है।