
Mukhyamantri Anuprati Yojana : इस माह शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, कराई जाएगी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया इसी माह शुरू करेगा। अब इस योजना के तहत 30 हजार अभ्यर्थियों को सरकार की तरफ से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कराई जाएगी। इसका सारा खर्चा सरकार वहन करेगी। पिछले साल इस योजना में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल थे। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने बजट में 30 हजार अभ्यर्थियों को योजना का लाभ देने की घोषणा की थी।
विभाग की योजना दो बार मेरिट लिस्ट जारी करने की
इस बार विभाग की योजना दो बार मेरिट लिस्ट जारी करने की है। जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों का समय पर प्रवेश हो सके। विभाग के अनुसार सबसे पहले विभाग कोचिंग संस्थानों से इस योजना को लेकर सहमति लेगा। इसके बाद इस माह पहले चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इसमें उन अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा, जो पास आउट है या ड्राॅप करके किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद दूसरे चरण में दूसरे चरण की लिस्ट जुलाई में जारी होगी।
Published on:
01 Apr 2023 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
