8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान सरकार की इस योजना में मिलते हैं 50 हजार रुपए, जानिए आप भी कैसे ले सकते हैं लाभ

राजस्थान में मुख्यमंत्री राजश्री योजना ( Mukhyamantri Rajshri Yojana ) के अन्तर्गत अब तक राजस्थान के 15 लाख से अधिक अभिभावक लाभान्वित हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification
rupees

ruprs

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री राजश्री योजना ( Mukhyamantri Rajshri Yojana ) के अन्तर्गत अब तक राजस्थान के 15 लाख से अधिक अभिभावक लाभान्वित हो चुके हैं। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी के मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लेकर विधान सभा में पूछे प्रश्न के जवाब में बताया गया कि एक जून 2016 या उसके बाद जन्म लेने वाली बालिकाएं इसके लाभ की पात्र है।

योजना लागू होने से अब तक 1514057 अभिभावकों को प्रथम किस्त के रूप में 378़51 करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई है। द्वितीय किश्त के रूप में 833999 अभिभावकों को 208़ 50 करोड़ की राशि वितरित की गई है। सरकार ने यह भी बताया है कि उक्त योजना को बन्द नहीं किया गया है तथा दिसम्बर 18 से 15 जून 2019 तक की अवधि में भी 217799 अभिभावक प्रथम किश्त से लाभान्वित हुए है।

बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना शुरू आंरभ की थी। इस योजना के तहत बालिकाओं को शिक्षित व सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के मूल उद्देश्य में बालिकाओं की जन्म दर बढ़ाना, बालिकाओं को अच्छी परवरिश उपलब्ध करवाना और उन्हें अच्छी शिक्षा मुहैया कराना शामिल है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए लाभार्थी बालिका के माता पिता-अभिभावक को कुल 50 हजार की राशि का भुगतान किश्तों ( rajshree yojna Online Apply ) में किया जाता है।

कब-कब मिलती है राशि
बेटी के जन्म के समय 2500 रुपए
एक वर्ष का टीकाकरण होने पर 2500 रुपए
राजकीय विद्यालय की पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4 हजार रुपए
राजकीय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपए
राजकीय विद्यालय की कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11 हजार रुपए
राजकीय विद्यालय से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25 हजार रुपए

कौन उठा सकता है योजना का लाभ?
राजश्री योजना की पहली दो किस्त उन सभी बालिकाओं को मिलेगी, जिनका जन्म किसी सरकारी अस्पताल एवं जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाय) के साथ पंजीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में ( Rajshree Yojana Application Form ) हुआ हो। ये दोनों किस्त उन माता-पिता को भी मिलेगी, जिनके तीसरी संतान बालिका हो। लेकिन योजना में आगे की किस्त का लाभ उन्हें नहीं मिल पाएगा। इसका मतलब यह है कि तीसरी संतान बालिका होने पर उन्हें सिर्फ 5 हजार रुपए तक की ही आर्थिक सहायता दी जाएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें

राजस्थान में शुरू हुआ विश्व का सबसे बड़ा अभियान, फ्री में होगा ऐसा

राजस्थान में 3 माह में होमगार्ड के हजारों पदों पर होगी भर्ती, वर्दी भत्ता भी बढ़ा

जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाए जाने पर शेखावाटी में जश्न