23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैन्य सम्मान के साथ शहीद को दी अंतिम विदाई, बेटी बोली- सेना में अधिकारी बन कर पापा का सपना साकार करुंगी

Mumbai Navy Accident: शहीद महेंद्र सिंह को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। आस पास के हजारों की तादाद में लोगों ने शहीद की शहादत को सलाम किया।

less than 1 minute read
Google source verification
mumbai navy boat accident, martyr was given a final farewell with military honors

पिता को अंतिम विदाई देती बेटी

जयपुर। जयपुर ग्रामीण के किशनगढ़ रेनवाल थाना इलाके के जूनसिया गांव के कमांडो महेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह राजपूत मुंबई में समुद्र में जहाज और बोट हादसे में शहीद हो गए थे। रेनवाल तहसीलदार कोमल यादव ने बताया कि किशनगढ़ रेनवाल के जूनसिया गांव के महेंद्र सिंह मार्कोस कमांडो के पद पर कार्यरत थे।

बुधवार को समुद्र में जहाज और बोट के जबरदस्त टक्कर हुइ थी, ज‍िसमें वे शहीद हो गए। हादसे में 13 अन्य लोगों की भी दर्दनाक मौत हो गई थी। वही 10 सामान्य लोग और तीन नेवी के जवान शहीद हुए हैं। हादसा गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जाते समय हुआ।

सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई

आज शुक्रवार सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर शहीद महेंद्र सिंह की पार्थिव देह पहुंची। जहां से शहीद की पार्थिव देह आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया। शहीद की पार्थिव देह से सड़क मार्ग से चौंमू ईटावा होकर शहीद के पैतृक गांव जूनसिया पहुंची। जहां स्थानीय प्रशासन जयपुर ग्रामीण पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे। शहीद के पैतृक गांव में शहीद की पार्थिव देह की अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें आस पास के हजारों की तादाद में लोगों ने शहीद की शहादत को सलाम किया। वहीं सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी।

यह भी पढ़ें : कोत कमांडर से कहासुनी के बाद आरएसी के जवान ने चलाई अंधाधुंध गोलियां

मैं पापा का सपना साकार करुंगी

शहीद के अंतिम संस्कार में शहीद की 5 साल की मासूम बेटी युगांतिका बोली बड़ी होकर मैं भी मेजर अधिकारी बन कर पापा का सपना साकार करुंगी। अंतिम यात्रा में जयपुर जिला प्रमुख सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि। वहीं पुलिस व सैन्य टूकड़ी द्वारा सैन्य सम्मान के साथ शहीद को गार्ड आफ आर्नर दिया गया।