19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबईया स्टाइल अपराध की चपेट में जयपुर, 24 घंटे में तीन केस दर्ज, आप भी सतर्क रहें

बाजार सामान लेकर लौटने के दौरान बिनोवा नगर के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों ने लाजवंती देवी को रोक लिया। वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही उसका पर्स छीन लिया और वे लोग फरार हो गए। पर्स में मोबाइल फोन, सोने की दो चूड़ी और पांच सौ रुपए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
crime.jpg

,

जयपुर
जयपुर में मुंबईया तर्ज का अपराध बढ़ रहा है। लूटपाट करने वाली छोटी छोटी गैंग सक्रिय है। बाइक पर या कारों मंे निकलने वाली ये गैंग्स सूनी गलियों और सूने रास्तों पर वारदात करती हैं। जो भी मिलता है उसे लूट लिया जाता हैं। फिर चाहे पांच सौ रुपए ही क्यों ना हों....। जयपुर में इस तरह के तीन केस फिर से दर्ज हुए हैं 24 घंटे के दौरान।


मालवीय नगर पुलिस ने इसी तरह का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि माॅडल टाउन मालवीय नगर में रहने वाली लाजवंती देवी किसी काम से बाहर गई थी। बाजार सामान लेकर लौटने के दौरान बिनोवा नगर के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों ने लाजवंती देवी को रोक लिया। वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही उसका पर्स छीन लिया और वे लोग फरार हो गए। पर्स में मोबाइल फोन, सोने की दो चूड़ी और पांच सौ रुपए थे।
उधर मुहाना इलाके में प्रदीप यादव नाम केऑटो चालक के साथ इसी तरह से लूट हुई है।

ऑटो में बैठी तीन सवारियों ने ऑटो को किराये पर लिया। प्रदीप ने ऑटो चलाया और सवारियों को बिठाया। सुनसान इलाके मं आते ही सवारियों ने ऑटो रुकवाया और प्रदीप को बाहर निकालकर पीट दिया। उसका ऑटो, कागजात, मोबाइल फोन और ग्यारह हजार रुपए छीनकर उसका ऑटो लेकर फरार हो गए। उधर करधनी इलाके मं भी रोहित नाम के युवक के साथ बाहर सवार दो युवकों ने मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया। सबसे बड़ी बात ये है कि इस तरह के अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई बेहद नाकाफी है।