
जयपुर से बड़ी खबर: मेयर मुनेश गुर्जर निलंबित, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी !
जयपुर। जयपुर हेरिटेज नगर निगम के मेयर पद से मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है। शनिवार देर रात को राज्य सरकार की ओर से यह कार्रवाई की गई है। इसके बाद अब मुनेश गुर्जर की मुश्किलें बढ़ गई है। अब एसीबी की ओर से मुनेश गुर्जर से पूछताछ की जाएगी। मुनेश गुर्जर को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
एसीबी की ओर से मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर व अन्य दो दलालों से पूछताछ की जा रही है। पट्टा प्रकरण में रिश्वत लेने के मामले में मुनेश गुर्जर के पति सुशील एसीबी के रिमांड पर है। जिससे पूछताछ जारी है। दोनो दलाल भी एसीबी के रिमांड पर है। दो दिन के रिमांंड पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में एसीबी के सामने अब तक कई तथ्य सामने आए है। जो एसीबी के लिए ठोस तथ्य बताए जा रहे है। लेकिन एसीबी की ओर से इन तथ्यों का खुलासा नहीं किया गया है। इन तथ्यों के आधार पर अब एसीबी मुनेश गुर्जर से पूछताछ करेगी। जिसके आधार पर मुनेश गुर्जर अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाई गई तो एसीबी मुनेश गुर्जर को गिरफ्तार करेगी।
वहीं मुनेश का पति सुशील गुर्जर अपने बचाव में कह रहा है कि वैशाली नगर में उसने प्लॉट बेचा था। इसके 49 लाख रुपए मेरे घर पर ही रखे थे। इसके दस्तावेज भी मैंने कोर्ट में पेश कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि इस पूरे मामले पर निष्पक्ष जांच होगी और मुझे न्याय मिलेगा। लेकिन एसीबी के सामने कई दस्तावेज रखे है। जिनकी एसीबी बारिकी से जांच कर रही है। वहीं सुशील गुर्जर ने कहा कि यह सब एक बड़े कांग्रेस नेता के इशारे पर हो रहा है। हमें फंसाया गया है। हालांकि सुशील गुर्जर की ओर से किसी नेता का नाम नहीं लिया गया है। लेकिन सुशील का कहना है कि उन्हें फंसाने वाले कांग्रेस के बड़े नेता को सब जानते है। समय आने पर खुलासा करूंगा।
यह था मामला..
एसीबी की टीम ने शुक्रवार शाम को जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर के घर छापा मारा था। टीम ने पट्टा जारी करने की एवज में 2 लाख रुपए मांगे जाने पर मेयर के पति सुशील गुर्जर और दो दलाल नारायण सिंह और अनिल दुबे को गिरफ्तार किया था। सुशील पर पट्टे बनाने की एवज में 2 लाख रुपए की घूस मांगने का आरोप थे। मेयर के घर सर्च में 41 लाख रुपए नकद मिले थे। इसके बाद एसीबी टीम इस पूरे मामले को लेकर अब नगर निगम की पुरानी फाइलों की जांच कर रही है।
Published on:
06 Aug 2023 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
