7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : मुनेश गुर्जर मेयर पद से सस्पेंड, पति ने खोला बड़ा राज, सुशील गुर्जर को कोर्ट ने 2 दिन के रिमांड पर भेजा

Mayor Munesh Gurjar Suspended : जयपुर हैरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर को मेयर पद से तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर ने एक बड़े राज का खुलासा किया।

2 min read
Google source verification
munesh_gurjar_mayor.jpg

कांग्रेस की मेयर मुनेश गुर्जर को शनिवार देर रात जयपुर हैरिटेज नगर निगम मेयर के पद से निलंबित कर दिया गया है। मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को एसीबी ने रिश्वत कांड में गिरफ्तार किया है। एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के बाद मुनेश गुर्जर पर यह गाज गिरी है। मुनेश गुर्जर को पार्षद और महापौर दोनों पद से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राजस्थान नगर पालिका एक्ट की 39(VI) के तहत जांच में दोषी पाने के तहत किया गया है। मकान का पट्टा जारी करने की एवज में दो लाख रुपए की रिश्वत मामले में एसीबी ने मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुशील गुर्जर को दो दिन के रिमांड पर एसीबी को सौंपा है।



पार्षद मनोज मुद्गल लगातार पैदा कर रहे हैं समस्या

एसीबी की रिमांड में सुशील गुर्जर ने कहा, मुझे कांग्रेस के एक बड़े नेता के इशारे पर फंसाने की साजिश की गई है। मैं डरने वाला नहीं हूं। जबसे मुनेश गुर्जर मेयर बनी हैं, तभी से सिविल लाइन पार्षद मनोज मुद्गल डिप्टी मेयर बनने की चाह रखते हैं। तभी वे लगातार समस्या पैदा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर : जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर निलंबित, हो सकती है गिरफ्तारी !

सुधांशु ने रची है साजिश

सुशील गुर्जर ने आगे कहा, मुद्गल के घर पर रहने वाले सुधांशु नाम के लड़के ने साजिश रची है।यह पूरी तरह से फर्जी है। वैशाली नगर में मेरा प्लॉट एफ-203 बेचा था। इसके 49 लाख रुपए मेरे घर पड़े हुए थे। इसके दस्तावेज भी मैंने कोर्ट में पेश किए हैं। मुझे न्याय मिलेगा और कोर्ट में मेरा पूरा विश्वास है।

मेयर मुनेश गुर्जर तत्काल प्रभाव से निलंबित

मेयर मुनेश गुर्जर के घर पर परिवादी के पट्टे की फाइल एसीबी को मिलना और उनके पति का रिश्वत लेना इस मामले में मेयर की संलिप्तता दिखता है। इस दशा में राजस्थान नगर पालिका अधिनियम-2009 की धारा के अनुसार मेयर का कृत्य गंभीर है। और उनके मेयर पद पर बने रहने से विचारधीन जांच को प्रभावित करने की पूरी संभावना है। जिस वजह से मेयर मुनेश गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें - जयपुर में एसीबी की बड़ी रेड, मेयर पति दो लाख रुपए की घूस लेते धरा गया, चौंका देगा पूरा मामला जानें